गंगवानी को निलम्बित करने की मांग, पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन

jitendra gangwani
jitendra gangwani

अजमेर, 28 अप्रैल. सदर कोतवाली के थानाधिकारी सब इस्पेक्टर जितेन्द्र गंगवानी द्वारा व्यापारियों के साथ अभ्रद व्यवहार, व्यापारी अर्जुन साहु के साथ गाली गलौच, मारपीट, व कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाष झालीवाल के खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व अग्रिम संगठनो व प्रकोष्ठो के अध्यक्षों व कांग्रेसजनों ने जितेन्द्र गंगवानी को निलम्बित करने की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि जितेन्द्र गंगवानी के खिलाफ कोतवाली थाने में एफ.आई.आर संख्या 71/2015 धारा 323, 452, 427, 504, 506 भा.द.सं., के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है और जिस थाने में गंगवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह उसी थाने के इंचार्ज है। इससे जांच प्रभावित होगी। उन्होने जितेन्द्र गंगवानी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। तथा यह भी मांग की है कि थाना सदर कोतवाली शहर का प्रमुख थाना है यहांॅं पर इस्पेक्टर स्तर का थानाधिकारी तैनात रहता है जबकि वर्तमान में सब इस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को लगा रखा है। उन्होने महानिरीक्षक से मांग की है कि उक्त थाने में सीनियर व सुलझे हुए इस्पेक्टर जैसे अधिकारी को लगाया जाये।
शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाष झालीवाल ने बताया कि दो माह से द्वेषतावष मदारगेट की दो ही व्यापारियों को कतिथ अतिक्रमण के नाम से परेषान किया जा रहा था। 20 अप्रैल को जितेन्द्र गंगवानी मदारगेट स्थित रामस्वरूप मावे वालोे की दुकान पर पहंुचा और अर्जुन साहु के साथ अभ्रद व्यवहार, गाली-गलौच, मारपीट व दुकान का सामान फैकनें लगा। उस दौरान मदारगेट व्यापारी ऐसोसिएषन के संरक्षक कैलाष झालीवाल ने इस मामले को लेकर आवाज उठाई तो उसे दबाने के लिए उनके खिलाफ झुठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जिसको लेकर भी कांग्रसजनों में भारी रोष व्याप्त है। जितेन्द्र गंगवानी द्वारा उर्स मेले के दौरान उक्त घटना कारित कर माहौल खराब करने का कार्य किया था फिर भी व्यापारियों ने मौके की नजाकत को देखते हुए मामले को टालने का प्रयास किया। चंूकि अब मेला समाप्त हो चुका है और इस मामले को लेकर कांग्रेसजन बहुत गम्भीर है और उन्होने  जितेन्द्र गंगवानी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की जानकारी दी जायेगी तथा विरोध प्रदर्षन कर उग्र आन्दोलन करने की रूपरेखा बनाई जायेगी।
ज्ञापन देने वालो में शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, उपाध्यक्ष कैलाष झालीवाल, प्रताप यादव, शैलेन्द्र अग्रवाल, वैभव जैन, विपिन बैंसिल, हरी सिंह गुर्जर, सुकेष कांकरिया, विजय जैन, विजय नागौरा, अंकुर त्यागी, सबा खान, यासिर चिष्ती, लोकेष शर्मा, लोकेष कोठारी, श्रवण टोनी, विवेक पारषर, अब्दुल रषीद, राजकुमार तुलसियानी, राजकुमार कलवानी, अतुल माहेष्वरी, उमेष शर्मा, शमषुद्वीन, हेमन्त ठोमरे, कैलाष फुलवारी, कमल गंगवाल, महेन्द्र जोधा, राजकुमार गर्ग, रष्मि हिगोंरानी, अरूणा कच्छावा, अभिलाषा विष्नोई, मनोज कंजर, अषोक संुकरिया, सत्यनारायण डिडवानिया, मुनीर तम्बोली, षिवराज भडाणा, सादिक खान, मोहित मल्हौत्रा, वाजिद खान सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।
कैलाष झालीवाल
उपाध्यक्ष
अजमेर शहर जिला कांग्रेस
error: Content is protected !!