शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने जाँच समिति को निर्देशित किया

bser 450अजमेर 01 मई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने कहा कि उदयपुर में एक शिक्षक से नम्बर बढवाने की कोशिश करने वाले प्रकरण की जाँच कर रही बोर्ड की तीन सदस्यीय समिति को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने, बोर्ड की गोपनीय शाखा और आई.टी. शाखा में आवश्यक सुरक्षा मानक अपनाने आदि के संबंध में अपनी अनुशंषाएं एक माह के भीतर बोर्ड प्रशासन को दे दंे। समिति उदयपुर पुलिस द्वारा उजागर किये जाने वाले तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड कार्याें की गोपनीयता को बनाये रखने के संबंध में भी अपनी अनुशंषाएं देगी। समिति को जाँच के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षार्थिंयों और अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि बोर्ड प्रशासन किसी भी परीक्षार्थी की प्रतिभा के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा। उदयपुर पुलिस द्वारा प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध पाये गये प्रत्येक परीक्षक की उत्तर पुस्तिकाओं का अन्य परीक्षकों से पुनः मूल्यांकन कराया जाएगा। इसलिए किसी भी परीक्षार्थी को बोर्ड मूल्यांकन के प्रति भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
बोर्ड वर्ष 2016 की परीक्षा के लिए केन्द्रीय मूल्यांकन व्यवस्था प्रयोगात्मक तौर पर लागू करने पर विचार कर रहा है। जिसके तहत् बोर्ड परीक्षाओं के लिए संवेदनशील जिलों के रूप में घोषित क्षेत्रांे के परीक्षा केन्द्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संभाग स्तर पर कराये जाने की योजना विचाराधीन है। बोर्ड अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बोर्ड का सम्पूर्ण परिसर सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में रहे तथा गोपनीय शाखा में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में शिक्षा माफिया तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे ही शिक्षा माफिया ने निजी स्कूलों की आपसी प्रतिस्पर्धा में बोर्ड की गोपनीयता में भी संेध लगाने की कोशिश की, परन्तु अमरचन्द कुम्हार जैसे अध्यापक भविष्य में भी ऐसी कोशिशों को नाकाम करेेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। शिक्षा जगत को प्रेरणा देने वाले शिक्षक अमरचन्द कुम्हार को बोर्ड सम्मानित करेगा। उल्लेखनीय है कि अमरचन्द कुम्हार ने बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं में नम्बर बढ़वाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दी और समय रहते आरोपी पकडे़ गये। बोर्ड ने उदयपुर पुलिस द्वारा इस प्रकरण में चाही गई समस्त सूचनाएं तुरंत उपलब्ध करा दी हैं। पुलिस की जाँच में दोषी पाये गये बोर्डकर्मी के विरूद्ध बोर्ड कड़ी कार्यवाही करेगा।
राजेन्द्र गुप्ता
उप निदेशक (जन सम्पर्क)

error: Content is protected !!