डीपीएस स्कूल में बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का उद्घाटन

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर, एक मई। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा ही पैदा नहीं होती बल्कि परस्पर सद्भाव और सहयोग की भावना का भी विकास होता हैं। उन्हांेने विधार्थियों को इनोवेशन, इन्टीग्रेटी के साथ तीन ’सी’-क्रियटीविटी, कोनफिडेन्स तथा कम्यूनिकेशन पर ध्यान देते हुए आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया।

श्री देवनानी आज यहां अजमेर रोड स्थित डीपीएस स्कूल में आयोजित बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान विद्यालयी बच्चों द्वारा संस्कृत के श्लोक पढ़ने और भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां की सराहना की तथा कहा कि अपनी संस्कृति से ही बच्चे संस्कार प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगताओं में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी जब एकत्र होते हैं तो राष्ट्रीय एकता और सद्भाव का भाव भी स्वतः ही समाज में विकसित होता है। उन्होंने विद्यालयों में पढ़ाई के पाठ्यक्रमों के साथ खेलकूद एंव योग संबंधित षिक्षा दिए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसी से स्वस्थ भारत, विकसित भारत का निर्माण सही मायने में हम कर पाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि भारत आरंभ से ही गौरवषाली परम्पराओं का देष रहा है। खेलकूद और संस्कृति में यह सदा ही विष्व में अग्रणी रहा है। उन्होंने विद्यार्थी खिलाडि़यों का आह्वान किया कि वे अपने खेलों के जरिए फिर से देष को विष्वभर में अग्रणी करने के लिए मन से खेलें। उन्होंने खिलाडि़यांे को बेहतर प्रदर्षन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नवाचार, प्रतिबद्धता, सृजन क्षमता के साथ पूर्ण आत्मविष्वास रखते हुए अपने खेल का प्रदर्षन करेंगे तो निष्चित रूप से आगे बढ़ेंगे।
इससे पहले डीपीएस के प्राचार्य ने बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने डीपीएस स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संस्कृत श्लोकों का वाचन किया।
error: Content is protected !!