विवेकानन्द केन्द्र का दस दिवसीय योग प्रारंभ

IMG_9082अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में नगर के प्रमुख स्थानों पर लगाए जा
रहे योग सत्रों की शृंखला में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा
दस दिवसीय योग सत्र का आयोजन रविवार 3 मई 2015 से प्रातः 5.30 से 7.00
बजे तक गाँधी भवन उद्यान, आदर्श नगर, अजमेर में प्रारंभ हुआ। इस योग सत्र
का समापन 12 मई को होगा तथा इसमें 18 से 50 आयु वर्ग के सभी महिला एवं
पुरुषों भाग ले रहे हैं।
उक्त जानकारी देते हुए विवेकानन्द केन्द्र के विभाग प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र
शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन इस योग सत्र में पतंजलि योग सूत्र दर्शन पर
आधारित श्वसन क्रियाएँ तथा शिथलीकरण व्यायामों का सजगतापूर्वक अभ्यास
केन्द्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता श्वेता टाकलकर, सह-नगर प्रमुख क्षितिज
तोषनीवाल तथा योगबाला वैष्णव द्वारा कराया गया तथा सत्र से संबंधित
महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। सत्र का समापन केन्द्र प्रार्थना के साथ
हुआ। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस सत्र हेतु 57 लोगों ने पंजीकरण कराया है तथा
प्रथम दिन उपस्थिति 49 की रही। सत्र हेतु पंजीकरण 5 मई तक खुला रखा गया
है जिसमें 18 से 50 वर्ष की आयु के महिला एवं पुरूष विवेकानन्द केन्द्र
कन्याकुमारी शाखा अजमेर के शिव मंदिर के पास, भजन गंज स्थित कार्यालय
अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
(डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा)
विभाग प्रमुख
9414259410

error: Content is protected !!