जैन मीडिया वेलफेयर सोसाइटी के 4 प्रदेशों की कार्यकारणी का गठन 7 को

jmwsमुंबई / अखिल भारतीय जैन मीडिया वेलफेयर सोसाइटी की 1 दिवसीय कार्यकारणी
बैठक 30 अप्रैल को मुंबई में संपन्न हुयी. मध्यप्रदेश, राजस्थान,
उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र राज्य में कार्यकारणी के गठन के विषय में हुई इस
बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकारों के नाम चर्चा में रहे. बंद कमरे में हुई
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक ए लुनिया (जैन) की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय इस
बैठक में चारों राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों सहित उभरते हुए युवा एवं
सक्रिय पत्रकारों के नामों पर मोहर लग चूका है. साथ ही सामाजिक क्षेत्रों
में कार्य करने हेतु सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के गठन पर भी चर्चाये हुई
जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लुनिया ने मोहर लगते हुए कहा कि सामाजिक
कल्याण के कार्यों के लिए राष्ट्रीय / प्रदेश / संभाग / जिला एवं ग्रमीण
स्तर पर सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ / सामाजिक कल्याण महिला प्रकोष्ठ एवं
सामाजिक कल्याण युवा प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा. जिसमे पत्रकार कल्याण
के अलावा अन्य सामाजिक एवं धार्मिक सेवार्थ कार्यों का आयोजन करने में ये
प्रकोष्ठ सक्रियता निभाएगी.
जैन मीडिया वेलफेयर सोसाइटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता वीणा कुंकुलोल ने कहा
की इस बैठक में चुने गए पदाधिकारियों के नामो को 7 मई को जगजाहिर किया
जायेगा.
vinayak lunia

error: Content is protected !!