डिस्काॅम क्षेत्र में बिछाया तारों का जाल: उपभोक्ताओं को मिली राहत

33 केवी की 538 किलोमीटर तथा 11 केवी की 4 हजार 786 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 6 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत् वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 538 किलोमीटर 490 मीटर तथा 11 केवी की 4 हजार 786 किलोमीटर 191 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 33 केवी की लाईनें बांसवाड़ा सर्किल में 72 किलोमीटर 700 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 72 किलोमीटर 50 मीटर, डूंगरपुर में 64 किलोमीटर 730 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 60 किलोमीटर 250 मीटर, उदयपुर सर्किल में 59 किलोमीटर 720 मीटर, नागौर सर्किल में 50 किलोमीटर 600 मीटर, प्रतापगढ़ में 47 किलोमीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 43 किलोमीटर 110 मीटर, सीकर सर्किल में 29 किलोमीटर 900 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 28 किलोमीटर, अजमेर शहर सर्किल में 6 किलोमीटर 180 मीटर तथा राजसमंद सर्किल में 3 किलोमीटर 800 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
11 केवी की लाईनों का विस्तार –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 11 केवी की लाईनें उदयपुर सर्किल में 710 किलोमीटर 296 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 593 किलोमीटर 343 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 538 किलोमीटर 78 मीटर,डूंगरपुर सर्किल में 454 किलोमीटर 31 मीटर, सीकर सर्किल में 439 किलोमीटर 367 मीटर, नागौर सर्किल में 426 किलोमीटर 258 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 339 किलोमीटर 607 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 326 किलोमीटर 292 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 326 किलोमीटर 226 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 311 किलोमीटर 989 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 214 किलोमीटर 132 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 105 किलोमीटर 874 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
—000—
142 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 6 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे के 158 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 142 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 21 लाख 43 हजार 903 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 6 मई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 27 स्थानों पर जांच कर 22 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 76 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 22 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 2 लाख 39 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि झुंझुनूं वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 5 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 57 स्थानों पर जांच कर 55 स्थानों पर चोरी पकड़कर 11 लाख 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 97 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 24 हजार 903 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 12 प्रकरणों का निस्तारण कर 2 लाख 45 हजार 731 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 26 हजार 994 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि किशनगढ़ में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 59 हजार 657 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं नागौर में एक प्रकरण में 28 हजार 350 रूपए, झुंझुनूं में एक प्रकरण में 14 हजार 940 रूपए, बड़ी सादड़ी में 3 प्रकरणों में 18 हजार 464 रूपए तथा उदयपुर में 4 प्रकरणों में 97 हजार 326 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक गुरूवार को
अजमेर, 6 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम की वित्तीय वर्ष 2015-16 की कार्य योजना तैयार करने के संबंध में एक आवश्यक बैठक 7 मई गुरूवार को प्रातः 11.00 बजे़ डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में निगम के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी। बैठक में डिस्काॅम के समस्त संभागीय मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी मौजूद रहेगें।
बैठक में वर्ष 2015-16 की कार्य योजना तैयार करने, कृषि कनेक्शन, औद्योगिक कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन देने, खराब मीटर बदलने एवं राजीव गंाधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के 12वें प्लान सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

error: Content is protected !!