70 संविदा कार्मिको की सेवाएं समाप्त

zila parishadअजमेर 06 मई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजान्तर्गत अजमेर जिले में संविदा पर कार्यरत सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ तकनिकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर को बहिस्कार कर हड़ताल पर चले जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने जिले की आठो पंचायत समितियों में कार्यरत 70 संविदा कर्मचारियों की बुधवार को संविदा सेवाएं समाप्त करने के आदेष जारी कर दिये है।

जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीशचन्द हेड़ा ने बताया कि जिले की आठो पंचायत समितियों में कार्यरत 04 सहायक कार्यक्रम अधिकारी, 39 कनिष्ठ तकनिकी सहायक, 23 लेखा सहायक, 04 एमआईएस मैनेजर सहित 70 संविदा कार्मिको को जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने संविदा सेवाएं समाप्त कर दी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हेड़ा ने बताया कि इन संविदा कार्मिको को को पूर्व में भी दो बार कार्यालय उपस्थित होने के नोटिस जारी किये थे, परन्तु उपरोक्त संविदा कार्मिको द्वारा कार्यालय में द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर गंभीरता बरतते हुए अनुबंध सेवाएं समाप्त कर दी है। जिला स्तर पर कार्यरत चार संविदा कार्मिको मंगलवार को ही जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने संविदा कर्मियों के हटा दिया है। गौरतलब है कि जिले में अब तक हड़ताल पर जाने वाले 74 संविदा कार्मिको की संविदा सेवाएं समाप्त की जा चुकी है।

अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक
एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद अजमेर

error: Content is protected !!