बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा को दी श्रद्धांजलि

manohar vermaअजमेर /मनोहर जी वर्मा जिस प्रकार सभी से स्नेहपूर्वक मिलते थे, ऐसे आत्मीय व्यवहार को बनाये रखने के लिए साहितयकारों को परस्पर मिलने की प्रवृति को बढ़ाना चाहिये। ये बात वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद् डॉ बद्रीप्रसाद पंचोली ने विख्यात बाल साहित्यकार मनोहर वर्मा के आकस्मिक निधन पर अजयमेरू प्रेस क्लब, नाट्यवृंद, प्रबुद्ध मंच सहित नगर की सभी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं और पत्रकारों की ओर से इण्डोर स्टेडियम सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा‘ में कही। डॉ रमेश अग्रवाल ने कहा कि वर्मा जी ने सदैव अपने जीवन की चुनौतियों को अपनी प्रेरणा अपनी ताकत बनाया। कोई भी साहित्यकार सम्मान के लिए नहीं साहित्य के प्रति अपने समर्पण भाव के लिए काम करता है। मनोहर जी जीवनभर अपने भीतर के बच्चे को सहेजकर रखने में सफल रहे। एडवोकेट सत्यकिशोर सक्सेना ने उन्हें अपने मन को बाल साहित्य के रूप में अभिव्यक्त करने वाला साधक कहा वहीं कवि रासबिहारी गौड़ ने उन्हें अजमेर का गौरव बताते हुए कहा कि वर्माजी बाल साहित्य केवल लिखते ही नहीं थे वरन् स्वयं जीते भी थे। सुरसिंगार संस्था के सोमरत्न आर्य ने उनसे जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनमें बड़ा साहित्यकार होने का घमण्ड लेशमात्र भी नहीं था।
संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने कहा कि उन्होंने बच्चों के मनोभावोें को गहराई से समझते हुए बच्चों के अनुकूल संस्कार व जीवनमूल्य सिखाने वाले साहित्य की रचना की। संचालन कर रहे डॉ अनन्त भटनागर ने बताया कि बाल साहित्य के प्रति विशेष अनुराग और त्याग भाव के कारण ही उन्होंने अनेक विपरित परिस्थितियों के चलते भी सार्थक साहित्य सृजन किया। वे सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी थे। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुंजल ने साहित्य सेवा करने वालों का ख्याल रखने की समाज की जिम्मेदारी से अवगत कराया। पत्रकार संतोष गुप्ता ने कहा कि मनोहर जी जैसे साहित्य साधकों की स्मृतियों को बनाये रखने और उनके सत्साहित्य को अधिकाधिक बच्चों तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सप्तक के उम्मेदसिंह तोमर, शब्द के बख्शीश सिंह, कला अंकुर के श्याम माथुर, कादम्बिनी क्लब की डॉ शकुन्तला तंवर, आपहम के विष्णुअवतार भार्गव, उत्सव मंच के राकेश आनन्दकर, अन्तर्भारती की डॉ अरूणा माथुर इत्यादि ने भी मनोहर जी से जुड़े अनुभव बताए। अजमेर की साहित्यिक प्रतिष्ठा को देशभर में रोशन करने वाले मनोहर वर्मा जी के प्रति श्रद्धा अभिव्यक्त करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार एस पी मित्तल, मनवीर सिंह चूण्डावत, डॉ संदीप अवस्थी, राकेश कटारा, डॉ कमला गोखलानी, देवदत्त शर्मा, डॉ चेतना उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, अनिल गोयल, राजेन्द्र गांधी सहित नगर के अनेक प्रबुद्धजन, साहित्यकार व पत्रकार श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहें।
उमेश कुमार चौरसिया
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!