पुष्कर में पर्यटन के विकास के लिए कई कीमती सुझाव

IMG-20150508-WA0372रास्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एस के खरविंदम ने अपनी टीम के साथ श्री सलावत खान के नेतृत्व में कल दिनाक 7 अप्रैल 2015 को होटल न्यू पार्क पुष्कर में अपने अल्पप्रवास के दौरान हमारे विधायक महोदय सुरेश सिंह जी रावत व पालिकाध्यक्ष कमल जी पाठक को पुष्कर में पर्यटन के विकास के लिए कई कीमती सुझाव दिए।
यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य देखकर वो बहुत ज्यादा रोमांचित हो गए उन्होंने यहाँ की पहाड़ियों पर स्थित धार्मिक स्थानों को विकसित करने व दूर दराज के धार्मिक स्थानों को भी विकसित करने के सुझाव दिए।
उन्होंने विधायक जी से कहा कि केंद्र द्वारा पर्यटन विकास के लिए 400 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया है। आप पुष्कर का विकास कीजिये ताकि यहाँ आने वाले तीर्थयात्री यहाँ कुछ दिन गुजार सके। उन्होंने कहा यहाँ पर्यटन की सम्भावनाओ की वजह से होटल इंडस्ट्री व पर्यटन से जुड़े दूसरे व्यवसाय तेजी से विकसित हो सकते है।
करीब 45 मिनट के प्रवास के दौरान उन्होंने हर समय पर्यटन को विकसित करने के लिए अपने सुझाव दिये व कहा कि अब आप जल्दी से पुष्कर राज का विकास कीजिये ताकि हम वापस जल्दी आये।

अमित भट्ट ( amitbhatt.blogspot.in )
9828172672

error: Content is protected !!