
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उपेन्द्र शर्मा ने अपने पत्रकार बन्धुओं को आव्हान करते हुए कहा कि पत्रकारिता ही समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है इसका ईमानदारी व मेहनत से कार्य निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय पुरषोत्तम जी परांजपे ने गरीमामय उपस्थिति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि विश्व संवाद केन्द्र 14 वर्षो से भारतीय संस्कृति से जुड़े विषयों को विश्व पटल पर रख रहा है। उन्होने बताया कि राजस्थान में उदयपुर, जोधपुर, जयपुर ये तीन केन्द्र चल रहे है। उदयपुर के अजमेर चैप्टर द्वारा आदि संवाददाता महर्षि नारद जयंति पर आज यह संगोष्ठी व पत्रकार सम्मान समारोह रखा गया है।
नारद जयंति पत्रकार सम्मान समारोह में आज पांच पत्रकार बन्धुओं का सम्मान किया गया जिसमें सर्व श्री रजनीश शर्मा, सुरेश कासलीवाल, महावीर सिंह चौहान, दीपक शर्मा, राधेश्याम गोयल को शॉल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर सम्मानीत किया। धन्यवाद सम्बोधन राजेन्द्र लालवानी ने दिया। ममता तुलस्यानी द्वारा वन्दे मातरम् गीत से कार्यक्रम का समापन किया गया। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
राजेन्द्र लालवानी
सहप्रभारी
मो. 9829070055