अजमेर 08 मई। गाड़िया लौहार विकास समिति व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा लौहार बस्ती अलवर गेट पर कल 9 मई शनिवार को हिन्दूआ सुरज वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में कलश व शोभायात्रा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस गोष्ठी का पूज्य संत श्री पाठक जी महाराज, चित्रकुट धाम (देवनगर) का आर्शीवाद रहेगा। इस कार्यक्रम में समाज के बन्धु उपस्थित रहेगें।
यह कलश व शोभायात्रा कल शनिवार 9 मई को दोपहर 3 बजे गोपाल जी का मंदिर तेल मील के पीछे नगरा से प्रारम्भ होगी। शोभायात्रा के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन लौहार बस्ती अलवर गेट पर होगा।
ओमप्रकाश भड़ाना
मो. 9929590191