पुष्कर मे रह रहे बिहारी, बंगाली, युपी के लोगों के द्धारा हो रहे अपराधिक वारदातों से आक्रोश

IMG-20150510-WA0249पुष्कर एक धार्मिक नगरी है यहां के वासी भी धार्मिक प्रर्वती के है हिन्दू धर्म के अनुसार सनातन प्रिय वे धर्म कर्म मे पूर्ण आस्था के लोग शांति से निवास करते आ रहे है जिनके कारण यहाँ अपराधिक धटनाये नही के बराबर होती है व यहाँ के लोग शांति से निवास करते है परन्तु कुछ वर्षों से कुछ कपडे के व्यवसायी लोग अपन निजी स्वार्थ से बिहारी बंगाली युपी के लोगों को अपनी फैक्टरीयो मे पनाह दे ते आ रहे है जिनकी संख्या धीरे धीरे बढती हुई हजारों मे हो गई है व लगातार प्रति वर्ष बढ रही है जिनकी कोई पहचान भी नही है ये लोग किराये के मकान लेकर पुष्कर की बस्तीयो मे बसते जा रही है एंव लगातार इनके द्धारा अपराधिक धटनाये की जा रही है जिसके कारण पुष्कर की धार्मिक ता पर असर हो रहा है व शांति का हनन हो रहा है लगातार इन असामाजिक तत्वों द्धारा हो रही अपराधिक धटनाओ पर रोक लगाने व रह रहे लोगों की पहचान की जांच है तु आज राधव रिसोर्ट मे पुष्कर के जागरूक नागरिको की बैठक श्री रधु जी पारीक की अध्यक्षता मे हुई जिसमें इस गंभीर मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ बैठक मे सर्व श्री रामरतनाचार्य जी , अरूण जी पाराशर , नरेन्द्र जी पाठक, गोविन्द जी , अमित जी भटट , चन्द्र शेखर जी , रेसू जी , अनिल सर , नेहरु जी , अरुण बाबू , गोपाल जी तिलानिया , नन्दकिशोर जी बाकोलिया , मोतीलाल जी , अन्य उपस्थित व्यक्तीयो ने सबके विचार विमर्श जानकर इसके शिकायत गृह मंत्री जी राजस्थान सरकार को करने है तू सबके हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजने है तु तैयार किया गया जिसकी प्रति या जिले के जिम्मेदार अधिकारियो को दी गई | पुष्कर थानाधिकारी को समस्त सदस्यों द्धारा व्यक्ति गत उपस्थित हो कर पत्र सौप कर इन पर रोक लगाने है तु सदस्य दल द्धारा विस्तार से चर्चा की एंव इन लोगो की पहचान कर पांबद करने हेतु कहा थानाधिकारी जी द्धारा शीघ्र कार्य वाही का आश्वासन दिया
anil parashar

error: Content is protected !!