मानपुरा को एक माह से नही मिल रहा पीने का पानी

DSCN5334स्यार। समीपस्थ ग्राम मानपुरा में एक माह से अधिक समय से पीने का पानी नही मिल रहा है। जगह जगह से लाइन खराब होने के कारण ग्राम में बिसलपुर लाइन का पानी नही आ रहा है। आदर्ष युवा मंडल पदाधिकारी रणजीतसिंह केषावत एवं षिवप्रकाष मेवाडा ने बताया कि गांव में पेयजल की बहुत किल्लत है। ग्रामीण हैण्डपम्प पर ही निर्भर है और ढाणी में स्थित हैण्डपम्प से भी पानी बहुत ही कम आने लगा है। ऐसे में लोग गांव के मुख्य हैण्डपम्प पर ही निर्भर रहने लगे है। कम पानी आने से ग्रामीणो को काफी देर तक इंतजार भी करना पडता है। गांव की ढाणी में तो पानी के लिए रावजी के घर स्थित निजी टयबवेल से पानी भरना पड़ता है। ढाणी में अधिकतर भील बागरिया एवं कालबेलिया समुदाय के परिवार रहते है। सभी एक साथ एकत्रित होकर अपना जरूरत का पानी रावजी की टयबवेल से भरते है। ग्रामीणो ने बताया कि विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजुद भी गांव को पीने का पानी नही मिल पा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि जल्द हमारे गांव को पानी नही मिला तो वह ग्रामीणो सहित उपखण्ड कार्यालय सरवाड के सामने धरना प्रदर्षन करेंगें।

error: Content is protected !!