कब होगा नाला साफ?

अजमेर 24 मई / दक्षिण विधानसभा क्षैत्र अजमेर वार्ड न. 34 महादेव नगर पुलिया के पास आनासागर एस्केप चैनल नाले की वर्तमान स्थिति इन फोटो में दिखाई दे रही है। नाले में मिट्टी का दलदल एवं झाडियां उगी हुई हैं।

पूर्व पार्षद विजय सिंह गहलोत ने बताया कि बरसात का मौसम आने में मात्र 1 माह बचा है और सभी अधिकारियों को यह फोटो देकर एवं पत्राचार करके काफी समय से अवगत कराया जा रहा हैं, लेकिन इन अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंगती है। यह वर्तमान स्थिति लगभग 8 माह से ऐसी ही बनी हुई है। इनसे पूछा जायें कि यह नाला कब होगा साफ???

अगर यह नाला साफ नहीं होता है तो इस बार शहर की नीचली बस्ती पूरी तरह से डूब सकती है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

विजय सिंह गहलोत
पूर्व पार्षद वार्ड 35
मो. 9414003779

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!