ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

accidentअजमेर । तोपदड़ा रेलवे फाटक पर रविवार सुबह एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया । जीआरपी हैडकांस्टेबल पुखराज ने बताया कि रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान तोपदड़ा फाटक पर एक युवक चंडीगढ़-अजमेर ट्रेन के चपेट में आ गया। उसके शरीर के दो टूकड़े हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने मृतक की जेब से मिले पर्स में पहचान पत्र से शिनाख्त की। मृतक जयपुर नरेना निवासी रशीद पुत्र कमरूद्दीन है। पुलिस ने मृतक के परिजन को इत्तला दे दी और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है ।
विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!