केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्राी ने किया टांटोटी में तहसील भवन का लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट शुक्रवार को भिनाय के टांटोटी में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार संकल्पबद्ध होकर गांव और गरीब की तरक्की के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा दिया जा रहा है। सरकार आम आदमी की सहूलियत और उन्नति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को विधायक शत्राुघ्न गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।