राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय अजमेर में वर्ल्ड बैंक द्वारा अनुदानित टेक्यूप-प्प्  प्रोजेक्ट के अन्तर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आज किया जायेगा। कार्यशाला का विषय श्अनुसंधान हेतु प्रोजेक्टों के लिए बाहय एजेन्सियों से आर्थिक अनुदान की सहायता हेतु तैयारीश् है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोढानी रहेंगे। संस्थान के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने बताया कि कार्यशाला में मालवीय राष्ट्रीय                 प्रोद्योगिकी संस्थान जयपुर के प्रोफैसर ए.बी. गुप्ता, प्रोफैसर संदीप चौधरी, डॉ राजेश कुमार, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के डॉं. अनुज सक्सैना, अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी के व्याख्यान से लाभान्वित होंगे। कार्यशाला के संयोजक डॉं. श्याम सुन्दर शर्मा के अनुसार कार्यशाला में देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!