तीर्थनगरी पुष्कर में फीडरों की सफाई के लिए 24 मई से कारसेवा

पुष्कर के विभिन्न संगठन सहित पुष्कर के लोग करेंगे अभियान का शुभारम्भ
p1p2प्रशासन और जनप्रतिनिधियो की अनदेखी के चलते करोड़ो रूपये की लागत से बने फीडरों की हो रही दुर्दशा को लेकर जंहा पुष्करवासियो में जमकर आक्रोश उत्प्नन हो रखा हे तो वही आज शाम को राघव रिसोर्ट में पुष्कर के विभिन्न संगठनो सहित जागरूक लोगो ने एक बैठक आयोजित कर फीडरों की सफाई जन सहभागिता से करने का निर्णय लिया गया। 24 मई को प्रातः 6.30 बजे से इस अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमे पुष्कर ,अजमेर.आस पास के गाँवो के विभिन्न संगठन सहित जागरूक लोग इस पूण्य अभियान में हिस्सा लेकर श्रमदान करके फीडरों की सफाई करेंगे इस अभियान में पहले दिन ही काफी संख्या में लोगो ने अपना तन मन धन से सहयोग देने को कहा।बैठक में रघु शर्मा अरुण पाराशर धनेश राजगुरु अमित भट्ट चंद्रशेखर पाराशर बालकिशन पाराशर मौसम गुड्डू चौधरी अरुण बाबूजी अनिल शर्मा शरद शर्मा खुमेश राजगुरु अनिल सर श्रीकांत वेदप्रकाश पाराशर गिरीश भाटी जयकुमार पाराशर सर्वेश्वर शास्त्री  वीर शंकर शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।इस पहल का सभी नगर के लोगो ने स्वागत किया।
अनिल पाराशर

error: Content is protected !!