अजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी एवं लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 मई से 30 मई 2015 तक आयोजित होने वाली ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ (युवा अभिनय कार्यशाला) के लिए रविवार 17 मई को वैशाली नगर स्थित टर्निंग पाइंट स्कूल में ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन में 40 से अधिक युवक युवतियों ने भाग लिया, इनमें से 32 युवाओं का चयन कार्यशाला के लिए किया गया। क्लब सचिव आभा गांधी ने बताया कि ऑडिशन में चयनित युवाओं को वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में होने वाली इस दस दिवसीय कार्यशाला में रस, भाव, स्वर विन्यास, अंग संचलन, खुली चर्चा एवं विविध थियेटर अभ्यासों के माध्यम से अभिनय कौशल के विविध पहलुओं तथा उनके द्वारा व्यक्तित्व विकास का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑडिशन में सहयोग नेमीचन्द तम्बोली, राजेन्द्र गांधी, डॉ. पूनम पाण्डे, अंकित शांडिल्य व निर्मल सहवाल ने किया।
अनीता भदेल 20 मई को करेंगी उद्घाटन – यूथ एक्टिंग वर्कशॉप का उद्घाटन बुधवार 20 मई, 2015 को शाम 5 बजे टर्निंग पाईंट स्कूल में महिला व बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल करेेंगी। कार्यशाला समन्वयक डॉ. अनन्त भटनागर ने बताया कि शिक्षाविद् व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा पूर्व उप महापौर सोमरत्न आर्य विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रथम सत्र में विशेषज्ञ अतिथि के रूप में हाल ही में रीलीज फिल्म ‘राजू राठौड़‘ व अन्य कई फिल्मों के निर्देशक अशोक बाफना नये प्रशिक्षणार्थी युवाओं को एक्टिंग के विशेष टिप्स सिखाएंगे। इस अवसर पर नाट्यवृंद थियेटर ग्रुप के कलाकार एक रोचक नाटक का मंचन भी करेंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
संपर्क-9829482601
