बैस्ट विलेन का अवार्ड भीलवाडा के राज जांगिड को फिल्म ” तांडव ” के लिऐ मिला

rajraj 1कई दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिको मे काम कर चुके
राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता भीलवाडा के राज जांगिड को कल शनिवार
रात हुवे जयपुर मे राजस्थानी फिल्म अवार्ड 2015 का बैस्ट मुख्य खलनायक का
अवार्ड मिला , राजस्थान फिल्म अवार्ड समारोह मे  लखविन्दर सिंह द्वारा
निर्देशित व वरिष्ठ पत्रकार एवं कहानी व संवाद लेखक शिवराज गुर्जर और
नन्दकिशोर मित्तल द्वारा निर्मित   राजस्थानी फिल्म ” तांडव ” मे राज
जांगिड द्वारा किये गये जबरदस्त नेगेटीव जोरावर सिंह के किरदार को दर्शको
द्वारा बहुत पसंद किया गया और अपने खूंखार दमदार अभिनय से अपनी अलग ही
छाप छोड़ते नजर आते है , जांगिड को पहलीबार  धारावाहिक महाभारत के
द्रोणाचार्य के किरदार को निभाने वाले और हिन्दी फिल्मों के खलनायक
सुरेन्द्र पाल व गीतकार सुधाकर शर्मा के हाथों मिले इतने बड़े राजस्थानी
सिनेमा के पटल पर मुख्य खलनायक के तौर पर अवार्ड से बहुत खूशी महसूस कर
रहे है , उन्होंने यह अवार्ड को हिन्दी सिनेमा के जाने माने खलनायक और
अपने आदर्श रजा मुराद को समर्पित किया , साथ ही जांगिड ने कहा की जो मजा
खलनायक के किरदार को निभाने मे आता है वह सुकून नायक मे नही , राज ने कहा
की खलनायक के किरदार मे कई प्रकार के रंग होते है भिन्न भिन्न तरह से
अपने आपको बदलना पड़ता है , इस सिवांक राजस्थानी फिल्म अवार्ड 2015 के
अध्यक्ष श्रवण सागर सहित पूरी टीम को  बधाई देते हुवे कहा की राजस्थानी
फिल्मों का नया दौर फिर से शुरू हो गया है ,

error: Content is protected !!