मेघना चौधरी ने शिक्षा बोर्ड सचिव पद का कार्यभार संभाला

meghana choudhary 450अजमेर 18 मई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद का कार्यभार सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मेघना चौधरी ने संभाल लिया। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट हुए लाखों विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का वास्तविक मूल्यांकन कर शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी हो। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए सीनियर सैकण्डरी के लिए लाखों विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इन्तजार कर रहे है। बोर्ड इसी माह सीनियर सैकण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए प्रयासरत् है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि बोर्ड की वित्तीय एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं में नियम के विपरित कोई भी कार्यवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों को कहा की वे अपने विभाग की समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि बोर्ड के कार्य को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पेपरलैस बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने सम्पदा शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बोर्ड परिसर को साफ व स्वच्छ रखा जाये ताकि बोर्ड में आने वाले अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के मन में बोर्ड की अच्छी छवि अंकित हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि बोर्ड को प्राप्त होने वाले सभी पत्रों के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र पत्रावली पर टिप्पणी अंकित की जाये।
श्रीमती चौधरी का बोर्ड कार्यालय पहँुचने पर विशेषाधिकारी (परीक्षा) श्रीमती प्रिया भार्गव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में बोर्ड की वित्तीय सलाहकार श्रीमती आनन्द आशुतोष ने बोर्ड की वित्तीय स्थिति और बजट की जानकारी दी। बोर्ड के निदेशक (गोपनीय) जी.के. माथुर ने उन्हें इस वर्ष परीक्षा आयोजन के लिए की गयी व्यवस्थाओं तथा परीक्षा परिणाम की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया। बोर्ड के उपसचिव कमल गर्ग ने बोर्ड की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
बैठक में उपनिदेशक-राजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक -राजेन्द्र पारीक, सत्यनारायण सांखला और गोविन्द प्रसाद कोली भी उपस्थित थे।
-राजेन्द्र गुप्ता
उप निदेषक (जन सम्पर्क)

error: Content is protected !!