डांगावास दलित हत्याकांड की सीबीआई जांच हो- लोरोली

noratram loroli
noratram loroli

डॉ. अम्बेडकर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इण्डिया (DASFI) के प्रदेशाध्यक्ष
नोरतराम लोरोली ने नागौर जिले के डांगावास गांव में 14 मई को हुये नृशंस
हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि डांगावास हत्याकांड
एक सोची समझी जातीय अत्याचार की नृशंस घटना है,जिसे बहुत सोच समझकर अंजाम
दिया है। इस घटना की तुंरत सीबीआई जाँच करें और आरोपियों को शीघ्र
गिरफ्तार करें क्यूँकि इस घटना के बाद नागौर जिले  का दलित समाज भयभीत
है। इस घटना को देखने पर लगता है कि यह राजस्थाऩ के इतिहास का काला दिन
था और राज्य में कानून नाम की चीज नही है। जब से भाजपा की सरकार बनी है
राज्य में दलित अत्याचार की घटना लगातार बढ रही है।
प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने कहा कि आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार
करें और पीडित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नागौरी दी जायें।
राज्यपाल,मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को ग्यापन भेंजने वाले में
प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लौरोली के अलावा सीकर जिलाध्यक्ष छात्रनेता
धर्मपाल यादव,अमरचंद,राकेश,रामदयाल,गोरधन
कुमावत,अमित,परमेश्वर,राजेश,सीताराम इत्यादि शामिल थे।

1 thought on “डांगावास दलित हत्याकांड की सीबीआई जांच हो- लोरोली”

Comments are closed.

error: Content is protected !!