आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर 28 से

शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय, भगवान गंज में होगा आयोजन
swami-vivekananda thumbविवेकानन्द केन्द्र के संस्थापक माननीय एकनाथ जी रानडे के जन्मशती पर्व के अवसर पर 11 से 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए आवासीय संस्कार वर्ग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 मई से 31 मई 2015 तक शहीद अविनाश माहेश्वरी विद्यालय, भगवान गंज, अजमेर में किया जा रहा है। इस शिविर में विद्यार्थियों में सुषुप्त संस्कारों के जागरण हेतु सूर्यनमस्कार, क्षमतावर्द्धक खेल, देशभक्ति गीतों, वैदिक मंत्र अभ्यास, विविध छन्दों तथा मंथन सत्रों, चित्रकला अभ्यास इत्यादि का आयोजन होगा। इन सत्रों के माध्यम से बच्चों में एकाग्रता संवर्द्धन, स्मरण शक्ति विकास एवं व्यक्तित्व विकास होगा। शिविर की जानकारी देते हुए विभाग प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि इस शिविर हेतु पंजीकरण 27 मई तक होगा। पंजीकरण के लिए रामगंज पुलिस चौकी के सामने, पतंजलि स्वदेशी स्टोर तथा विवेकानन्द केन्द्र के भजनगंज स्थित कार्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है।

(डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा)
विभाग प्रमुख
9414259410

error: Content is protected !!