ग्रामीणों ने उठाया घर आई गंगा का फायदा
ब्यावर, 26 मई। मंगलवार को न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अजमेर जिले की टॉडगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत बराखन स्थित अटल सेवा केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी एसडीओ नमित मेहता के सानिध्य में राजस्व लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें बराखन पंचायत के क्षेत्रावासियों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया एवं राजस्व लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी एसडीओ के दिशा-निर्देशन में मौके पर ही राजस्व संबंधी समस्याएं का निवारण कराकर घर आई गंगा का फायदा उठाया।
टॉडगढ़ तहसीलदार जी0आर0बैरवा, नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, गिरदावर पूरण सिंह चौहान, आफिस कानूनगो पूरण सिंह पंवार व हलका पटवारी रूप सिंह सहित पटवारी नरेन्द्र सिंह जाटव, मथुरा प्रसाद की सामूहिक राजस्व टीम ने मुस्तैदी के साथ कार्यवाही अंज़ाम देते हुए बराखन पंचायत क्षेत्रा के वासियों को मौके पर राजस्व संबंधी समस्याओं का निवारण करके लाभान्वित कराया। सरपंच श्रीमती डोली देवी , अध्यापक लक्ष्मण सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सिंह व भगवान सिंह एवं विविधक तालुुका समिति के अभिभाषक चन्द्र विजय सिंह ने सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।
राजस्व लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी एवं एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि अरावली पर्वत श्रृंखला में बसे ग्राम बराखन में लगी राजस्व लोक अदालत दौरान इस पंचायत क्षेत्रा से संबंधित चिन्हित 6 प्रकरणों में से 2 जो सन् 2007 से चले आ रहे थे, उनका निस्तारण किये जाने के साथ ही धारा- 136 के तहत 160 नये प्राप्त हुए प्रकरण भी निस्तारित किये गए तथा एक प्रकरण में प्राथमिक डिक्री ज़ारी करने की कार्यवाही की गई।
टॉडगढ़ तहसीलदार जीआर बैरवा ने बताया कि राजस्व लोक अदालत शिविर दौरान 194 नामान्तरणकरण संबंधी, 152 प्रकरण इन्द्राज़ दुरूस्ती , 8 सीमा ज्ञान प्रकरण, 3 बंटवारा प्रकरण निस्तारण संबंधी कार्यवाही तथा 26 राजस्व नकलें ज़ारी करने एवं अन्य 35 आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही, राजस्व टीम द्वारा मुस्तैदी के साथ करते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
–00–
जवाजा में लगेगी राजस्व लोक अदालत
ब्यावर,26 मई। अजमेर जिले के ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत जवाजा में पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बुधवार 27 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों के राजस्व संबंधित विविध प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
एसडीओ नमित मेहता ने जवाजा ग्राम पंचायत वासियों से अनुरोध किया है कि राजस्व लोक अदालत दौरान मौके पर अपने राजस्व संबंधी प्रकरण निस्तारित करवा कर लाभ उठाएं।
एसडीओ के निर्देश तुरन्त हटवाया गया बराखन ग्राम में चारागाह भूमि से अतिक्रमण
ब्यावर,26 मई। मंगलवार 26 मई को टॉडगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा की ग्राम पंचायत मुख्यालय बराखन पर चल रहे राजस्व लोक अदालत : न्याय आपके द्वार अभियान शिविर दौरान एसडीओ नमित मेहता को जब ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत प्रस्तुत की गई कि बराखन ग्राम में चारागाह भूमि पर नाज़ायज़ अतिक्रमण होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं।
एसडीओ ने ग्रामीणों की उक्त शिकायत को गंभीरता से लिया । उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन की ओर से एक टीम का गठित करते हुए नायब तहसीलदार एवं संबंधित भू-अभिलेख निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर हिदायत दी कि मौके पर जाकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा दिया जावें।
एसडीओ के उक्त आदेश की अनुपालना में संबंधित टीम मौके पर गई तथा चारागाह भूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की त्वरित कार्यवाही की। अतिक्रमण हटाने के बाद टीम ने अनुपालना रिपोर्ट स,े एसडीओ नमित मेहता को अवगत कराया ।