महिला सम्मेलन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण

_DSC1503 copy_DSC1520 copyश्री माहेष्वरी समाज संस्था अजमेर के तत्वाधान में महिला सम्मेलन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन माहेष्वरी सेवा समिति कृष्णगंज, अजमेर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेम जी बल्दवा, अध्यक्षता श्रीमती अनुपमा जी भंसाली, विषिष्ट अतिथि साधना जी तोषनीवाल, संरक्षिका सूर्यकुमार माहेष्वरी, इन अतिथियों का स्वागत श्रीमती मंजू मुरक्या, श्रीमती ज्ञानधारा राठी, अर्चना भूतड़ा, रष्मि हेडा, शोभा बाहेती ने किया। कार्यक्रम महिला मण्डल द्वारा किया गया कार्यक्रम का संयोजन श्री माहेष्वरी सेवा समिति, कृष्णगंज अजमेर द्वारा किया गया। पारितोषिक वितरण श्रीमती शान्ति देवी, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल जी मुन्दड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना व संयोजन संचालन मण्डल की अध्यक्षा मंजू मुरक्या व चन्द्रा बूब ने किया। कार्यक्रम में एक मिनट का खेल का संचालन मधु झंवर, इन्द्रा मुन्दड़ा, स्नेहलता मुरक्या, संगीता झंवर, बेला मुन्दड़ा, मधुमंत्री, प्रभा लाखोटिया ने किया। प्रतियोगिता का संचालन नीतू, रेखा, रेणू, स्वाती माहेष्वरी ने किया। माई नी माई मुण्डेर पे – पिंकी काबरा, ओरेपिया पर षिखा बंग, डोला रे डोला पर षिल्पी मोदानी, पालकी में होके सवार पर नीनू भराड़िया आदि और कई गानों पर नृत्य किया।
विभिन्न महिलाओं ने अनाज की रंगोली, भगवान महेष की म्यूजिकल हाउजी, माधुरी दीक्षित के गानों पर नृत्य, फैन्सी माला, मेहन्दी से हथफूल व बाजू बनाना, साफा बान्धों प्रतियोगिता, गुब्बारों पर जय महेष लिखना, ज्योतिर्लिंग में जय महेष लिखना, तीली से जय महेष लिखना, सिक्कों पर जय महेष लिखना आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेके, इस माहेष्वरी सम्मलेन की शोभा बढ़ाई।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में अनाज रंगोली में प्रथम – लक्ष्मी हेड़ा, द्वितीय- षिल्पा डांगा, तृतीय स्थान सुलेखा नोगजा, फेन्सी माला में प्रथम स्थान इन्दू झंवर, द्वितीय स्थान चन्द्रकला झंवर, तृतीय स्थान षिल्पा डागा, डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थाना षिखा बंग, द्वितीय पिंकी काबरा, तृतीय सुलेख नोगजा, मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इन्दू झंवर, द्वितीय स्थान अर्चना तापड़िया, तृतीय षिल्पा डागा, महिला मण्डल द्वारा माहेष्वरी समाज के अध्यक्ष विनोद जी माहेष्वरी, महामंत्री ताराचन्द जी माहेष्वरी, संयोजक रमेष जी तापड़िया, ओमप्रकाष जी मुरक्या का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सीमा जेतलिया, इन्दू राठी, ममता झंवर, सुधा मालू, श्री वल्लभ जी माहेष्वरी, बी.पी. राठी, जगदीष झंवर, गोपीकृष्ण झंवर, श्रीराम जी नवाल, भंवरलाल मून्दड़ा, महेष हेडा, रमाकान्त हेड़ा, सत्यनारायण मंत्री, अतुल झंवर, मुरारी तोषनीवाल, अषेाज जेथलिया, धर्मेन्द्र कासट, राजेष पी. मुन्दड़ा, संजू माहेष्वरी आदि ने कार्यक्रम को भव्य रूप देने में सहयोग प्रदान किया।
प्रचार मंत्री अषोक राठी ने बताया कि बुधवार दिनांक 27.05.2015 को षिवाभिषेक एवं आरती प्रातः 7ः00 बजे स्थान षिव मन्दिर, सुभाष उद्यान, अजमेर में आयोजित रखी गई है। सम्मानीय कार्यक्रम के यजमान श्रीमान् राधेष्याम हेड़ा, रामरत्न छापरवाल, दिनेष लखोटिया, विष्णु तापड़िया, सीताराम मंत्री होगें।
कार्यक्रम का सौजन्य – श्री धड़ा चौधरियान माहेष्वरी पंचायती बोर्ड द्वारा किया जायेगा।
भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ – षिव मंदिर, सुभाष उद्यान से प्रारम्भ होकर महावीर सर्किल, पृथ्वीराज मार्ग, चुड़ी बाजार, नया बाजार, चौपड़, आगरा गेट, जयपुर रोड़, अग्रसैन सर्कील होते हुए अग्रवाल स्कूल प्रागण में पहुंचेगें।
मुख्य अतिथि सुभाष नवाल, अध्यक्षता एस.एन. नवाल, विषिष्ट अतिथि कैलाष चन्द तापड़िया, ओमप्रकाष जेथलिया, सत्यनारायण भंसाली, अषोक तोषनीवाल होगें। शोभा यात्रा में भंजन सम्राट अषोक तोषनीवाल के भजनों की प्रस्तुती रहेगी। कार्यक्रम का संयोजन श्री माहेष्वरी प्रगति संस्थान व श्री महेष कल्याण समिति अजमेर द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक अषोक राठी, घनष्याम सोमाणी, अतुल झंवर होगें।
षिव आरती, अचीवर्स अवार्ड एवं सहभोज – समय सांय 7ः00 बजे से, स्थान अग्रवाल स्कूल प्रांगण, अजमेर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाष सोडानी कुलपति, महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर, मुख्य वक्ता श्रीमान् रामकुवार जी भूतड़ा, महामंत्री श्री अखिल भारतीय माहेष्वरी महासभा, विषिष्ट अतिथि राजेष डागा, मनोज शारदा, बी.पी. राठी, षिव शंकर हेडा होगें। इस कार्यक्रम में अचीवर्स अवार्ड एवं राईजिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2015 दिया जायेगा। इसी कार्यक्रम में समाज बंधुओं का सहभोज का भी आयोजन किया गया है। सहभोज के संयोजक श्री सूरजनारायण लखोटिया, गोपीकृष्ण झंवर, रामरत्न छापरवाल, दिनेष लखोटिया, विष्णु तापड़िया, जगदीष झंवर होगें। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ताराचन्द जी माहेष्वरी व संयोजक रमेष तापड़िया व एस.डी. बाहेती द्वारा किया जायेगा। व्यवस्था संयोजन में कमल काबरा, राकेष बल्दुआ, श्री सुरेन्द्र लखोटिया, श्री अषोक जैथलिया करेगें। पाण्डल व्यवस्था श्री रमाकान्त हेडा, श्री सुनील तोषनीवाल, श्री विष्णुगोपाल मोदानी, श्री मुकेष सोमानी द्वारा की जायेगी।

प्रचार मंत्री
अशोक राठी 
माहेष्वरी समाज संस्था, अजमेर

error: Content is protected !!