डांगावास मामला बना राजनीती का अखाडा

IMG-20150526-WA0760मेड़ता सिटी में जाट और दलितों के बीच हुई जमीनी विवाद को लेकर छिड़ी खुनी जंग में 4 लोगो की मौत और 12 लोग घायल हुए थे जिसमे से घायलो को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका उपचार जारी है अब यह मामला राजनीती का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है
जिसमे आज कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की तीन सदस्यीय दल डांगावास पहुँचा जिसमे राज्य सभा सांसद विजय लक्ष्मी साध ,सांसद गोरव गोगई तथा दिल्ली के पूर्व मंत्राी राज कुमार चैहान मौजूद थे , टीम ने दलितों और जाटो से चर्चा की और उसके बाद टीम अजमेर पहुँची और अस्पताल में भर्ती मरीजो से वार्तालाप की और जानकारियां जुटाई की आखिर पूरा मामला क्या है
मरीजो से बातचित के बाद सांसद विजय लक्ष्मी साध ने कहा यह मामला बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण था जिसमे महिलाओ के साथ भी अत्याचार हुआ उन्हें बुरी तरह से मारा और पीटा गया गया है हम इस मामले की निंदा करते है और इस घटना के बाद प्रसाशन ने वहां के लोगो के पानी और बिजली की आपूर्ति तक को काट दिया ऐसा राजस्थान जहाँ की मुख्य्मंत्री महिला है और महिलाओ पर अत्याचार हो रहा है वह काफी शर्मनाक है

मेघवाल को आई दलितों की याद –

  पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भँवर लाल मेघवाल भी मरीजो का हाल जानने अस्पताल पहुँचे मेघवाल से दलित समाज के लोग काफी उखड़े उखड़े नजर आ रहे थे ! बातचीत करने पर मेघवाल ने कहा की मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है काफी दिनों से इस कारण में मरीजो से मिलने नहीं आ सका और आज भी डॉक्टर की राय लेकर में यहाँ आया हूँ

यूनस खान भी पहुंचे अजमेर –

किशोर सिंह सोलंकी
किशोर सिंह सोलंकी

सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनस खान ने भी मरीजो का जाना हाल चाल अजमेर सोनिया गांधी की भेजी गयी टीम और भाजपा के वार के वाद खान ने कहा की इस मामले में वोट बैंक की राजनीती न करे यह काफी नाजुक मामला है डांगावास  मामले में मरीजो से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ व पूर्व सांसद सचिन पायलट मिल कर उनसे हाल पूछे और आंसू पोछने आये तो बेहतर होगा !

किशोर सिंह सोलंकी 
9929598618

error: Content is protected !!