महेश जयंती के उपलक्ष में शिव मंदिर में अभिषेक

_DSC1594 copy_DSC1699 copyअजमेर। श्री माहश्ेवरी समाज संस्था के तत्वावधान में श्री महेश जयन्ती महोत्सव के चौथेे दिन शिवाभिषेक शिव मंदिर, सुभाष उद्यान में प्रात: 7.30 बजे आयोजित किया गया जिसमें सम्मानीय जयमान राधेश्याम हेड़ा, रामरतन छापरवाल, दिनेश लखोटिया, विष्णु तापडिय़ा, सीताराम मंत्री का स्वागत संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी व सचिव ताराचन्द माहेश्वरी, संयोजक रमेशचन्द तापडिया, ओमप्रकाश मुरक्या, शिवशंकर हेड़ा, ओमप्रकाश माहेश्वरी, गोविन्द प्रसाद असावा, किशनगोपाल मोदानी, कैलाशचन्द्र हेड़ा, घनश्याम सोमानी, श्रीवल्लभ माहेश्वरी, सुरेश लखोटिया, सुभाष राठी ने किया।
प्रचार मंत्री अशोक राठी ने बताया कि सायं 3.30 बजे भव्य शोभा यात्रा शिव मंदिर सुभाष उद्यान से प्रारम्भ होकर महावीर सर्किल, पृथ्वीराज मार्ग, चूड़ी बाजार, नया बाजार, चौपड, आगरा गेट, जयपुर रोड, अग्रसेन सर्किल होते हुये अग्रवाल स्कूल प्रांगण पहुंची। शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि सुभाष नवाल, अध्यक्षता एस.एन.नवाल, विशिष्ट अतिथि कैलाशचन्द्र तापडिय़ा, ओमप्रकाश जैथलिया, सत्यनारायण भंसाली, अशोक तोषनीवाल थे। शोभा यात्रा के संयोजक अशोक राठी, घनश्याम सोमानी, अतुल झंवर थे।
यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊँट, कच्च्छी घोड़ी, बैण्ड, भगवान भोले नाथ की रेवाड़ी, विभिन्न सजी हुई झांकिया भगवान भोलेनाथ, रामदरबार, शिव पार्वती, मयूरी राधा कृष्ण, काली माता, हनुमान आदि निकाली गई। साथ ही भजन सम्राट अशोक तोषनीवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति देते हुये साथ चले रहे थे।
समाज बंधु भजनों के साथ नृत्य करते हुये बड़े हर्षोल्लास भगवान महेश के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
रास्तें में जगह-जगह पेय पदार्थ, आईसक्रीम, फ्रूट क्रीम, श्रीखण्ड व पुष्पों से भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्री माहेश्वरी प्रगति संस्थान (रजि.) अजमेर व श्री महेश कल्याण समिति रामनगर अजमेर द्वारा किया गया।
शोभा यात्रा में सुनील तोषनीवाल, कमल काबरा, जयदेव सोमानी, राकेश झंवर, अशोक मालानी, राजेश पी.मून्दड़ा, धमेन्द्र कासट, मुरारी तोषनीवाल, रामवतार मून्दड़ा, सुरेश राठी, प्रेमरतन मून्दड़ा, संजय लढ्ढा, अरविन्द चण्ड, गोविन्द झंवर, दिनेश मून्दड़ा, मुकेश झंवर, भगवान दास डागा, मुकेश सोमानी, महेश नवाल, अमृत मालू, दिनेश नवाल, मुकेश झंवर, अतुल माहेश्वरी, सुरेन्द्र लखोटिया, सत्यनारायण काबरा, सूरजनारायण लखोटिया, भंवरलाल मून्दड़ा, महेश हेडा, ओमप्रकाश मालू, कृष्णाअवतार भंसाली, जेठमल अजमेरा, जुगल किशोर तेला, रूपनारायण राठी, सतीश राठी, श्रीराम नवाल, सतीश भंसाली, ललित असावा, राधेश्याम धूत, विष्णु मोदानी, सुरेश कांकाणी, ओम तोषनीवाल, संजय तोषनीवाल, गोपाल सोमानी, डॉ.सुभाष माहश्ेवरी, श्रीराम तोषनीवाल, अनिल राठी, सत्यनारायण भंसाली, विमल काबरा, नीरज ईनाणी, कैलाश मालू, आनन्द भंसाली, रजनीश हेड़ा, अमित माल,ू अरूण बाहेती, गोपीकृष्ण नवाल, जगदीश झंवर, सत्यनारायण मंत्री, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेश पलोड़, श्यामसुन्दर छापरवाल, हेमन्त शारदा, रामचन्द्र झंवर, प्रभा लखेाटिया, चन्द्रा बूब, सीमा मालू, संगीता झंवर, मधु मंत्री, बेला मून्दड़ा, इंदु राठी, सीमा जैथलिया, मधु लखोटिया, शकुन्तला माहेश्वरी, आशा ईनाणी, ममता झंवर, शोभा ईनाणी, पिंकी काबरा, मंजू मुरक्या, ज्ञानधारा राठी, रश्मि हेड़ा, शोभा बाहेती, शिल्पी मोदानी, आशा डागा, सूर्यकुमारी माहेश्वरी।
इसी क्रम में जीवन बीमा मण्डल कार्यालय में महेश जयन्ती धूमधाम से मनाई गई साथ ही इस अवसर मिठाई वितरित की गई। सभी माहेश्वरी बंधु ने महेश जयन्ती की बधाई दी।
संस्था अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

error: Content is protected !!