जवाजा में आयोजित राजस्व लोक अदालत से ग्रामीण हुए लाभान्वित

beawar samacharब्यावर, 27 मई। राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार के तहत ब्यावर उपखण्ड के जवाजा ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जवाजा पंचायत के विभिन्न ग्रामों से आएं लोगों ने अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं का निवारण कर लाभ उठाया।
तहसीलदार मदनलाल जीनगर , भू-अभिलेख निरीक्षक मिट्ठन लाल जोधावत व जवाजा हलका पटवारीसहित अन्य पटवारियों की सामूहिक राजस्व टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करतेहुए जवाजा पंचायत क्षेत्रावासियों की राजस्व संबंंिधत समस्याओं का निपटारा कराकर लाभान्वित किया गया। इस मौके पर जवाजा ग्राम सरपंच श्रीमती विजय लक्ष्मी बंशीवाल, प्रधानाध्यापक हेमन्त शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बालू सिंह एवं विधिक अभिभाषक चन्द्र विजय सिंह ने भी ग्रामीणों के हितार्थ सकारात्मक सहयोग किया।
पीठासीन अधिकारी एवं एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि जवाजा ग्राम में आयोजित हुई राजस्व लोक अदालत में इस पंचायत क्षेत्रा से संबंधित चिन्हित 7 प्रकरणों में से 5 प्रकरण का निस्तारण हुआ। पुराना एक प्रकरण सन् 2010 एवं एक प्रकरण 2012 से विचाराधीन थे, निस्तारित किये। एसडीओ ने बताया कि लोक अदालत के दौरान एलआर एक्ट की धारा-136 के तहत खाता-दुरूस्ती संबंधी प्राप्त हुए सभीे 151 नये प्राप्त प्रकरणों का तथा आरटीए के अन्तर्गत धारा-53 के तहत एक प्रकरण, धारा-88 के तहत खातेदारी घोषणा संबंधी एक प्रकरण , धारा-128 के तहत पत्थर-गढ़ी का एक प्रकरण एवं धारा- 212 के तहत एक प्रकरण का निस्तारण किया गया।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर के निर्देशन में भू-अभिलेख निरीक्षक मिट्ठन लाल सहित पटवारियों की राजस्व टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए राजस्व लोक अदालत जवाजा शिविर दौरान 185 नामान्तरणकरण, खाता दुरूस्ती / फ़र्द दुरूस्ती के 151, विभाजन संबंधी 6 ,सीमा ज्ञान के 7 प्रकरण निस्तारित करने के साथ ही 42 राजस्व नकलें ज़ारी करने एवं अन्य प्राप्त हुए विभिन्न 23 आवेदन पत्रों हेतु निस्तारण कार्यवाही को अंज़ाम दिलाकर जरूरतमंद ग्रामीणों को लाभान्वित किया।
–00–
29 मई को ब्यावरखास में राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार
ब्यावर, 27 मई। अजमेर जिले के ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ब्यावरखास पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर 29 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों के राजस्व संबंधित विविध प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। एसडीओ नमित मेहता ने ब्यावरखास पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे अपने ग्राम में ही लग रही राजस्व लोक अदालत का पूरा फायदा उठाते हुए अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करवालें।
–00–
विभागीय समीक्षा बैठक गुरूवार सायं 5 बजे
ब्यावर, 27 मई। एसडीओ नमित मेहता ने उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत विभिन्न विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक 28 मई को सायं 5 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में आहूत की है। एसडीओ के अनुसार बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी आवश्यक रूपसे उपस्थित होंगे ताकि बैठक में विभागीय कार्याें एवं गतिविधियों की समीक्षा की जासकें ।

error: Content is protected !!