अजमेर 01 जून। जिला परिषद में कार्यरत लेखाधिकारी किशनलाल सोमानी 38 वर्षिय राजकीय सेवा के उपरान्त सेवानिवृत हो गए है। सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख वंदना नोगियां की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीशचन्द हेड़ा, सहायक वनसरंक्षक गजेन्द्रसिंह पंवार, सहित रवि जोशी ने लेखाधिकारी सोमानी की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए जिला परिषद द्वारा पिछले पांच वर्षो में हुई भर्ती प्रक्रियां में किशनलाल सोमानी के योगदान एवं कार्यशैली की सभी व्यक्ताओं ने प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने लेखाधिकारी किशनलाल सोमानी को श्रीफल एवं शॉल भेंटकर विदाई दी । जिला परिषद सभागार में आयोजित विदाई समारोह में सभी कार्मिको ने श्री सामानी का माल्यापर्ण कर विदाई दी। विदाई समारोह में जिला परिषद अधिशाषी अभियंता (अभियांत्रिकी) कबीर अख्तर, अधिशाषी अभियंता (महानरेगा) जितेन्द्र मैनारिया, सहायक अभियंता अवनीश तायल, कौशलकिशोर सामरियां, संजय जैन, के.क.ेसैनी सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770