वैशालीनगर में सिंधी बाल संस्कार षिविर का समापन

DSC00167DSC00072-1चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में वैषाली ंिसंधी सेवा समिति एंव भारतीय सिंधु सभा वैषालीनगर इकाई, अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में एंव झूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से दिनांक 23.05.2015 से दिनांक 31.05.2015 तक सिंधी बाल संस्कार षिविर का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हुआ ।
महासचिव प्रकाष जेठरा नें बताया कि इस षिविर का शुुभारंभ मुख्य अतिथि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के संत स्वरूपदासजी उदासीन,वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी,एंव विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति कवंलप्रकाश किशनानी, एंव प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी व्दारा ईष्टदेव श्री झूलेलाल की मूर्ति एंव सिंध के मानचित्र के समक्ष व्दीप प्रज्जवलित एंव पुष्पहार पहनाकर किया गया । स्वामी स्वरूपदासजी नें अपनें आर्शिवचन में कहा कि ऐसी कार्यशाला से युवाओं को अपनी संस्कृति को रूबरू होनें का अवसर मिलता है ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन होते रहना चाहिये और महापुरूषों के परिचय से राष्ट्रभक्ति का भाव बढता है, गीत संगीत की शिक्षा से भी संस्कति को बढावा मिमलता है एंव सिंधी भाषा का निरन्तर अभ्यास करनें का आव्हान किया । इस षिविर में कुल 80 विधार्थियों नें भाग लिया । इस कार्यशाला में श्री किशन केवलानी व्दारा सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के बारे में जानकारी दी । मंजू लालवानी एंव व्दारा रोजाना योग सिखाया गया, होतचंद मोरियानी एंव नानकी मनवानी व्दारा गीत संगीत सिखाया गया, श्रीमति पुष्पा षिवनानी,ज्ञानी मोटवानी,एंव हरि चांदवाणी व्दारा सिंधी भाषा, सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया गया एंव मोहन तुल्सीयानी व्दारा सिंधी महापुरूषों महात्माओं से सम्बंधित जानकारी दी गई । समापन पर बच्चों व्दारा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी भजन/गीत एंव एक सिंधुपति महाराजा दाहर सेन पर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसको उपस्थित लोगों नें बहुत सराहा षिविर में पुरूषोतम जगवानी, शंकर टिलवानी, खुषीराम ईसरानी, वासुदेव गिदवानी ,मुकेष आहूजा,पार्षद खेमचंद नारवानी, रमेश टिलवानी, मोहन चैलानी, ओमप्रकाश शर्मा आदि का अच्छा सहयोग रहा । अंत में इन बच्चों को समिति अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी, कवंलप्रकाश किशनानी व्दारा प्रमाण पत्र एंव पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण षिविर का उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोडना है ।

(प्रकाष जेठरा)
महासचिव
9414279062

error: Content is protected !!