अजमेर, 2 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह के दौरान कुल 113 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा अप्रेल माह के दौरान जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 81 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 20 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 12 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में उदयपुर में 28, चितौड़गढ़ में 17, नागौर में 16, भीलवाड़ा में 15, झुंझुनूं मंे 10, अजमेर जिला वृत में 9, राजसमंद जिले में 6, अजमेर शहर वृत में 5, डूंगरपुर में 4, सीकर में 2 तथा बांसवाड़ा में एक औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 145 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अप्रेल माह के दौरान जन स्वास्थ्य अभियंांत्रिकी विभाग के कुल 145 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें नागौर में 61, सीकर में 50, झुंझुनूं में 19, चितौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा में 5, राजसमंद में 3 तथा बांसवाड़ा में एक कनेक्शन जारी किया गया।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि अप्रेल माह के दौरान 14 स्ट्रीट लाईट तथा 12 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चैपालों का कार्यक्रम निर्धारित
अजमेर, 2 जून । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा अजमेर जिला वृत्त क्षेत्रा में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये जून माह के दौरान प्रत्येक मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा। जिसका कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपालें प्रत्येक मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 केवी सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार जून माह की द्वितीय चैपाल 9 जून को गोविन्दपुरा, खरवा, जवाजा, दादिया, सुरसुरा, बिठूर, बांदनवाड़ा, सरवाड़, बघेरा एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। माह की तृतीय चैपाल 16 जून को सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, सिलोरा, करकेड़ी, बेवन्जा, देवलियाकलां, टांटोटी, प्रान्हेड़ा एवं मेहरूकलां के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। माह की चतुर्थ चैपाल 23 जून को दुर्गावास, अमरसिंह का बाडि़या, काबरा, सिरोंज, भदून, सनोद/देराठूं, चांपानेरी, गोयला, जूनियां एवं राजपुरा के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। माह की पांचवी व अंतिम चैपाल गोहाना, मसूदा, बड़ाखेड़ा, कुचील, रूपनगढ़, बीर, भिनाय, अजगरा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल एवं घटियाली के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी।
