राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय : आईईईई कोलकत्ता सेक्शन कार्यशाला

DSC_0496राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय आईईईई कोलकत्ता सेक्शन के अर्न्तगत प्रारंभ हुई प्।ॅ कार्यशाला श् इन्डियन एंटिना वीक 2015 श् के चौथे दिवस का शुभारम्भ कोलकत्ता विश्वविघालय के प्रोफेसर डी. गुहा के ट्युटोरियल, ‘‘वर्तमान परिपेक्ष्य मे एंटिना शोघ की मुख्य चुनौतियो’’ से हुआ।
आई. आई. टी. गुवाहाटी के प्रोफेसर रत्नजीत भट्टाचारजी ने एम. आई. एम. ओ. तकनीक के बारे मे जानकारी दी तथा पाँचवी पीढी के वायरलैस कम्यूनिकेशन पर प्रकाश डाला।
द्वितीय सत्र में रोह्डे एण्ड स्वार्ज के श्री विवेक कुमार द्विवेदी ने माइक्रोवेव मेजरमेन्ट की विभिन्न तकनिकीयों पर प्रकाश डाला। आई. आई. टी. मुम्बई के प्रोफेसर गिरिश कुमार ने ‘‘ब्राड बेन्ड माइक्रोस्टीप एंटिना’’ पर व्याख्यान दिया।
शोध पत्र वाचन सत्र में विभिन्न विश्वविघालयों से आये प्रतिभागियों ने अपने शोघ पत्र प्रस्तुत किये।
मध्यान्ह पश्चात शोघाथियों के लिए ओपन फोरम का आयोजन किया गया जिसमें आई. आई. टी. गुवाहाटी के प्रोफेसर रत्नाजीत भट्टाचारजी, आई. आई. टी. मुम्बई के प्रोफेसर गिरिश कुमार, बहरामपुर विश्वविघालय, उडीसा के प्रोफेसर आर. के. मिश्रा, आई. आई. एस. टी. तिरूवन्तपुरम के डा. चिन्मय साहा, समीर कोलकत्ता के श्री सत्यजीत चक्रवर्ती ने शोघार्थियों के प्रश्नो के उत्तर देते हुऐ एंटिना के विभिन्न पहलुओ पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की।
कीसाइट टेक्नोलोजी के मार्केटिंग मैनेजर श्री मुकुल पारीक ने विश्व के सर्वाधिक एकीकृत व किफायती एंटिना परिक्षण समाधान की जानकारी दी। आई. आई. ई. एस. टी. शिबपुर के प्रो. एस. परूई ने एस. आई. डब्ल्यू. आधारित एंटिना पर व्याख्यान दिया।
आई. आई. ई. एस. टी. शिबपुर के प्रोफेसर एस. परवी ने ‘‘एस. आई. डब्ल्यू. आधारित एंटिना पर व्याख्यान दिया।

error: Content is protected !!