टॉडगढ़ में लगी राजस्व लोक अदालत में ग्रामीणों को मिली राहत

beawar samacharब्यावर, 2 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अजमेर जिले की टॉडगढ़ पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के सानिध्य में लगी जिसमें टॉडगढ़ पंचायत क्षेत्रा के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों के वासियों ने अपने राजस्व प्रकरण निवारण कराकर लाभ उठाया। जरूरतमंद शिविरार्थी ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए प्रातःकाल से ही टॉडगढ़ के तहसीलदार के निर्देशन में नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, भूअभिलेख निरीक्षक पूरण सिंह चौहान, ऑफिस कानूनगो पूरण सिंह पंवार तथा राजस्व पटवारियों की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करने में लग गई जो शिविर समापन तक मुस्तैदी के साथ अनवरत् जुटे रहे । टॉडगढ़ पंचायत की सरपंच श्रीमती रेखा कंवर, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह, कानूनविद् मनोनीत अभिभाषक चन्द्रविजय सिंह व प्रधानाचार्य बदामी लाल मेवाड़ा ने भी ग्रामीणों एवं राजस्व टीम को अपेक्षित सहयोग किया।
पीठासीन अधिकारी एवं एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि 2 जून को टॉडगढ़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत दौरान इस पंचायत से संबंधित चिन्हित 22 प्रकरणों में से 9 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। एलआर एक्ट की धारा-136 के तहत 108 प्रकरणों का तथा आरटीए के अन्तर्गत धारा-53 का एक एवं धारा-88 के तहत 3 प्रकरण, जबकि धारा- 212 के तहत 4 प्रकरणों का निस्तारण किये जाने के साथही एक इज़राय संबंधी मामला भी निस्तारित हुआ।
टॉडगढ़ के तहसीलदार जीआर बैरवा व नायब नरेन्द्र सिंह पंवार की देखरेख में राजस्व टीम ने त्वरित कार्यवाही अंज़ाम देतेहुए राजस्व लोक अदालत टॉडगढ़ शिविरान्तर्गत 127 नामान्तरणकरण, 108 खाता दुरूस्ती / फ़र्द दुरूस्ती प्रकरण तथा 4 सीमा ज्ञान प्रकरण निस्तारित करने के साथही राजस्व दस्तावेजों की 7 नकलें ज़ारी की गई एवं एक प्रकरण रीलिज़ डीड का 10 अन्य मामलें मामलें निपटाया जा कर संबंधित पक्षकारों को राहत प्रदान की गई।
–00–
आज देलवाड़ा में राजस्व लोक अदालत
ब्यावर, 2 जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम देलवाड़ा स्थित अटल सेवा केन्द्र पर 3 जून को देलवाड़ा पंचायतवासियो के हितार्थ राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। पीठासीन अधिकारी एसडीएम ब्यावर नमित मेहता ने देलवाड़ा पंचायत क्षेत्रा के निवासियों को घर आई इस गंगा का पूरा फायदा उठाने की सलाह दी है ।

दक्षता विकास हेतु अभ्यर्थियों को दिया जाएगा ब्यावर में विविध प्रकार का प्रशिक्षण
ब्यावर,2 जून। राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले में दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 3 माह का प्रशिक्षण एवं स्किलबेस उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 2 माह का विविध प्रकार की ट्रेड्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभिन्न ट्रेडों के यें प्रशिक्षण ब्यावर सहित अजमेर, केकड़ी, नसीराबाद आदि स्थानों पर संचालित किये जाएंगे। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीगण सादे कागज पर अपना आवेदन पत्रा 5 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर के जिला उद्योग अधिकारी हरिकेश मीना ने उक्त जानकारी दी। जिला उद्योग अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका निगम अजमेर के माध्यम से अजमेर जिले में दक्षता विकास कार्यक्रम ब्यूटी-कल्चर, कम्प्यूटर टेली एवं एकाउन्टेन्सी, फूड प्रोसेसिंग, बैग मैकिंग, पेन्टिंग व आटर््स, फैशन डिजाइनिंग आदि ट्रेडों में गृह उद्योग योजनान्तर्गत 3 माह की अवधि का प्रशिक्षण जबकि ए.सी. व रेफ्रीजेरेटर रिपेरिंग, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, स्टील एवं आयरन फेब्रिेकेशन, वैल्डिंग / लेथ मशीन संबंधी कार्य आदि ट्रेडों में स्किलबेस उद्यमिता विकास योजना अन्तर्गत 2 माह की अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी श्री मीना ने बताया कि यह प्रशिक्षण अजमेर, केकड़ी, नसीराबाद, ब्यावर आदि स्थानों पर संचालित किये जाएंगे। अतः इच्छुक अभ्यार्थी जो 18 वर्ष से अधिक की आयु का हों, वह अपना आवेदनपत्रा सादे कागज पर अपना नाम व पूर्ण पता, जन्म तिथि, पिता व माता का नाम, जाति व वर्ग, शैक्षणिक योग्यता, मोबाईल नं. तथा ट्रेड का नाम, जिसमें वह प्रशिक्षण लेने का इच्छुक है, आदि सहित जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में 5 जून 2015 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्रा के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्रा, शैक्षणिक योग्यता संबंधी स्वः प्रमाणित दस्तावेज संलग्न करना जरूरी होगा।

error: Content is protected !!