अजमेर । चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त बुधवार को युवक फिसल गया। उसके दोनों पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आने से पैरों की अंगुलियां कट गई। घायल युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक गोविंद और उसके दोस्त बुधवार को पुष्कर-अजमेर ट्रेन में सफर कर रहे थे। किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव पर गोविंद और उसके दोस्त बार-बार चढ़ और उतर रहे थे। ट्रेन सुबह 11.15 बजे बूढ़ा पुष्कर पहुंची। यहां भी गोविंद और उसके दोस्त नीचे उतर गए। 11.16 बजे ज्यों ही ट्रेन रवाना हुई।
गोविंद ने भागकर कोच में चढऩे की कोशिश की। इस दौरान कोच के हैंडल से उसका हाथ फिसल गया। वह सीधा नीचे गिरा और दोनों पैर ट्रेन के पहियों के बीच चले गए। इससे युवक के पैरों की अंगुलियां कट गई।
विजय कुमार हंसराजानी