नरेगा कार्य स्थल पर चली जेसीबी, मेट के खिलाफ होगी प्राथमिकी

माकड़वाली ग्राम पंचायत के नरेगा कार्यस्थल पर हो रहा था जेसीबी से कार्य
zila parishadअजमेर 04 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत माकड़वाली में नरेगा श्रमिको के अवकाश के दिन कार्यस्थल पर मेट द्वारा जेसीबी चलाने की शिकायत को जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर डा.आरूषी मलिक ने गंभीरता से लेते हुए श्रीनगर पंचायत समिति विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा को मेट के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराने के निर्देश दिये है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत माकड़वाली में जनाना हास्पीटल से आगे कुम्हारो की नाड़ी नरेगा कार्यस्थल पर जेसीबी से कार्य कराने की शिकायत मिलने के बाद महात्मागांधी नरेगा अधिशाषी अभियंता, जितेन्द्र मेनारिया एवं सहायक अभियंता संजय जैन को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। शाम साढे़ चार बजे कार्यस्थल पर पहंुचे नरेगा अधिकारियों को मौके पर ही मेट कैलाश चन्द्र वैष्णव द्वारा जेसीबी से कार्य कराते हुए पाया गया। अधिशाषी अभियंता, जितेन्द्र मेनारिया की जानकारी के बाद श्रीनगर विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, माकड़वाली ग्राम सचिव नीलम, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सांवरसिंह एवं माकडवाली ़ग्राम पंचायत सरपंच भी नरेगा कार्यस्थल पर पहंुचे। इस दौरान मौका पाकर जेसीबी चालक जेसीबी लेकर कार्यस्थल से भाग खड़ा हुआ। महानरेगा अधिशाषी अभियंता, जितेन्द्र मैनारिया ने कार्यस्थल पर जेसीबी चलने की जांच रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान को सौपने के तत्काल बाद ही जिला कलक्टर डा.आरूषी मलिक के निर्देश पर श्रीनगर विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा को मेट के खिलाफ नरेगा एक्ट के विरूद्ध श्रमिको के बजाय मशीनों से कार्य कराने की शिकायत को गंभीरता लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दे दिये गए है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आईईसी, महानरेगा
जिला परिषद्, अजमेर
मोबाईल स.-9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!