राजस्व लोक अदालत दौरान ग्रामीणों को मिली राहत

beawar samacharब्यावर, 4 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजियावास पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर गुरूवार को पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के सानिध्य में राजस्व लोक अदालत आयोजित की गई जिसमें राजियावास पंचायत क्षेत्रा के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों के वासियों ने अपने राजस्व प्रकरणों का मौकेपर ही निवारण कराकर लाभ उठाया।
जरूरतमंद शिविरार्थी ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए प्रातःकाल से ही ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर के निर्देशन में भूअभिलेख निरीक्षक भंवरू काठात , हलका पटवारी सावर लाल सहित राजस्व पटवारियों की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करने में लग गई जो शिविर समापन तक मुस्तैदी के साथ अनवरत् जुटे रहे। राजियावास़ पंचायत सरपंच श्री रमेश जी, सामाजिक कार्यकर्ता कालूसिंह व गोपाल सिंह रेखा कंवर, अभिभाषक चन्द्रविजय सिंह व प्रधानाचार्य नीलू रावत ने ग्रामीणों एवं राजस्व टीम को अपेक्षित सहयोग किया।
पीठासीन अधिकारी एवं एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि 4 जून को राजियावास में आयोजित राजस्व लोक अदालत दौरान इस पंचायत से संबंधित चिन्हित 56 प्रकरणों में से 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया , इन निस्तारित 13प्रकरणों में 11 प्रकरण वर्ष 2013 से पूर्व के हैं। लोक अदालत में एलआर एक्ट की धारा-136 के तहत 154 प्रकरणों का तथा आरटीए के अन्तर्गत धारा-53 के 3 एवं धारा-88 के 3 प्रकरण, तथा धारा- 212 के तहत 7 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर की देखरेख में राजस्व टीम ने त्वरित कार्यवाही अंज़ाम देतेहुए राजस्व लोक अदालत शिविरान्तर्गत 213 नामान्तरणकरण, 153 खाता दुरूस्ती / फ़र्द दुरूस्ती, 5प्रकरण विभाजन के , 13 सीमा ज्ञान संबंधी , 45 राजस्व नक्लें एवं 30 अन्य प्रकरण निस्तारित करके मौके पर ही जरूरतमंद संबंधित पक्षकारों को राहत प्रदान की गई।–00–

प्रधानाध्यापक श्री भाटी की सेवानिवृति पर 7 जून को समारोह
ब्यावर,4जून। राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय थूनीथाक के प्रधानाध्यापक बलवन्त सिंह भाटी 38 वर्षीय राजकीय सेवा के उपरान्त 31 मई को सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा में 7 जून की सायंकाल एक अभिनन्दन व स्वागत समारोह आयोजित रखा गया है। उत्कृष्ठ एवं सराहनीय सेवाओं हेतु श्री भाटी अपने सेवा काल में जवाजा पंचायत समिति स्तर, उपखण्ड स्तर एवं अजमेर जिला तथा राज्य स्तर पर सम्मानित किये गए। आपकी पुत्राी सरपंच योगिता भाटी किशनपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच पद को सुशोभित कर रही हैं।
–00–

सीईओ ने की जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई
ब्यावर, 4 जून। पंचायत समिति जवाजा सभागार में गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी-जिला परिषद अजमेर राजेश चौहान की अध्यक्षता तथा जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी रावत, बीडीओ राजेश मीणा, टॉडगढ़ तहसीलदार जीआर बैरवा, नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई आयोजित की गई।
बीडीओ राजेश कुमार मीणा ने बताया कि आज हुई सम्पर्क समाधान जनसुनवाई में पुराने दर्ज़ 24 प्रकरणों में एक पोस्ट ऑफिस व 12 प्रकरण ग्रामीण विकास व पंचायती राज सहित कुल 13 का निस्तारण होगया। आजकी सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक दौरान कुल 26 प्रकरण प्राप्त हुए जिन्हें आगामी सुनवाई हेतु दर्ज़ करवाया गया।इन नये 26 में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, रसद, विद्युत निगम, आबकारी विभाग व ब्यावर तहसीलदार के 2-2, सीडीपीओ व बीएसएनएल के 1-1, पीएचईडी के 4 तथा पंचायत समिति जवाजा के 10 प्रकरण शामिल हैं।
इसप्रकार आजतक कुल 37 प्रकरण दर्ज़ हैं, जिनका निस्तारण होना पैण्डिंग है, इनमें एसडीओ , रसद व विद्युत निगम के 2-2, सीडीपीओ, बीएसएनल , रोड़वेज व कोर्ट संबंधी 1-1 ,राजस्व व आबकारी विभाग के 3-3 , पीएचईडी के 4 तथा बीडीओ के 17 प्रकरण सम्मिलित हैं। सीईओ राजेश चौहान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त समस्त पैण्डिंग प्रकरणों का निर्धारित अवधि में निस्तारण करदें ताकि संबंधित पीड़ित व्यक्ति को राहत मिल सकें।
जनसुनवाई में बीसीएमओ डॉ0सीएल परिहार, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ0 रामरूप मीना, एसवीओ डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, एडीशनल बीईईओ संतोष सिंह चौहान , जलसंसाधन के अभियन्ता ओ0पी0मिश्रा, जलदाय अधिशाषी अधियन्ता सुधीर मिश्रा व सहायक अभियन्ता मुकेश महावर, विद्युत निगम के एस0के0शर्मा व के0सी0 जैन, रसद प्रवर्तन अधिकारी अमित शर्मा, श्रम निरीक्षक सुशीला शर्मा, माइनिंग फोरमैन कमल किशोर सोलंकी,, सीडीपीओ की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती दुर्गेश शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से कमल शर्मा व सुभान काठात सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों सहित क्षेत्रा के पटवारियों, गिरदावरों एवं ग्रामसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करायी।
–00–

पं.स.जवाजा क्षेत्रा में ई-मित्रा के माध्यम से अबतक बने 1042 नये राशन कार्ड
ब्यावर, 4जून। रसद विभाग की ओर से हालही शुरू हुए ई-मित्रों के माध्यम से राशन कार्ड बनाने के नये सिस्टम के अन्तर्गत पंचायत समिति जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत आज तक कुल 1042 नये राशन कार्ड बनकर तैयार हो गये हैं। डीएसओ द्वारा वाट्सअप के ज़रिये सूचना मिलीहै। यह जानकारी पीईओ जवाजा फिरोज खान ने दी।
-00-

राजस्व लोक अदालत: 8 को गोहाना व 9 को मालातोंकी बेर में
ब्यावर,4जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोहना स्थित अटल सेवा केन्द्र पर 8 जून को तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय मालातोंकी बेर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर 9 जून को ग्रामीणों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। एसडीएम ब्यावर नमित मेहता ने उक्त जानकारी दी।
-00

विभागीय समीक्षा बैठक 8 जून सोमवार को 5 बजे ब्यावर, 4 जून। उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को सायं 5 बजे एसडीओ नमित मेहता द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गई है।

error: Content is protected !!