अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनियमितताओं पर रोष

पूर्व उपप्रधान सहित ग्रामीणों ने की जिला कलेकटर से शिकायत
arain samacharअरांई। अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रही अनियमिततओं को लेकर पूर्व उपप्रधान सहित मरीजों ने जिला कलेक्टर आरूषि मलिक, चिकित्सा मंत्री, सीएमएचओं को शिकायत भेज कर दोषी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अरांई पूर्व उपप्रधान राधामोहन धायल, नन्दा पुत्र हरकण जाट ने ज्ञापन में अरांई सीएचसी प्रभारी डा. अशोक जाट पर केन्द्र पर आने वाले मरीजों के साथ कोताही बरतने का आरोप लगाया। उन्होनें बताया कि मरीजों को टीबी एवं अन्य गम्भीर बीमारियों के लिए अस्पताल से बाहर की दवाइयों लिखी जा रही है। जबकि सरकार ने सभी जांच एवं दवा केन्द्र मे मुफ्त उपलब्ध करा रखी है। उन्होने ज्ञापन मेें आरोप लगाया कि चिकित्सक द्वारा कमीशन के चक्कर में मरीजों को बाहर से दवा लिखी जा रही है ।

ये है मामला
नन्दा जाट ने बताया कि उसे खांसी होने पर टीबी की दो बार कार्यालय समय में बाहर से जांच व उपचार दिया गया। जिससे उसे करीब तीन हजार रूपये की चपत लग गई और ईलाज भी नहीं हुआ। नन्दा जाट ने बताया कि चिकित्सक द्वारा इसी प्रकार का ईलाज अन्य मरीजों को देकर बाहर जाच व दवा लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इससे मरीजों को कर्ज की मार सहन करनी पड रही है। पूर्व उपप्रधान धायल ने उच्च अधिकारियों से केन्द्र प्रभारी द्वारा लिखी गई समस्त पर्चियों की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

आरटीई के तहत मांगी सूचना
पूर्व उपप्रधान राधामोहन धायल ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अरांई से चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं एवं कार्यरत कार्मिको की सूचना मांगी है। उन्होने आरटीई के तहत एक्स-रे मशीन, उपलबध दवाइयां, निजी स्तर पर लगे कार्मिक एवं चालू हालत में मशीनों की जानकारी मांगी है। उन्होने आरोप लगाया कि चिकित्सक समय पर केन्द्र्र पर उपलब्ध नहीं होते है तथा केन्द्र प्रभारी अपने कमीसन के चक्कर में मरीजों को असुविधा हो रही है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!