राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर टेक्यूप प्रोजेक्ट के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण था। कार्यशाला के प्रथम सत्र में मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान जयपुर के उरर्जा एवं पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय माथुर ने जल संसाधनों के संरक्षण, उपलब्ध जल संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोगिता पर व्याख्यान दिया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने जल संसाधनों की कमी से पर्यावरण पर होने वाले प्रतिकूल प्रभावों, जल संसाधनों के संधारण पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यशाला के दौरान छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण विषय पर पोस्टर प्रस्तुत किए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संचिता पाराशर, मनस्वी पाराशर, द्वितीय स्थान पर श्रेया अग्रवाल, निकिता किलानिया तथा तृतीय स्थान पर मंजूला पाठक, काजल कुमारी रही। कार्यक्रम के संचालक डॉं. राखी खण्डेलवाल तथा टेक्यूप संयोजक डॉ. प्रशांत कृपलानी ने आंमत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागियांे को प्रमाण पत्र तथा विजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/DSC_0019.jpg)