गोहाना में आज राजस्व लोक अदालत

beawar samacharब्यावर, 7 जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 8 जून सोमवार को ग्राम पंचायत गोहना मुख्यालय अटल सेवा केन्द्र पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर गोहाना पंचायत क्षेत्रा के वासियों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। पीठासीन अधिकारी एसडीएम ब्यावर नमित मेहता ने गोहाना पंचायत वासियों से लोक अदालत में अपने लम्बित राजस्व प्रकरण निपटा लेने का अनुरोध किया है ।

दस्तकार/ शिल्पी परिचय पत्रा आधार से जोड़ने हेतु आवेदन पत्रा तैयारी शिविर ब्यावर में आज से 10 जून तक
ब्यावर, 7 जून। दस्तकारों एवं शिल्पियों को पूर्व में ज़ारी किये गये शिल्पी परिचय पत्रा को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु नये आवेदन पत्रा तैयार करवाने के लिए जिला उद्योग उप केन्द्र ब्यावर में जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के संयुक्त तत्वावधान आज 8 जून से 10 जून तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी ब्यावर हरिकेश मीणा ने बताया कि इस शिविर में ब्यावर शहर एवं पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा से संबंधित शिल्पी अपने परिचय पत्रा को आधार से लिंक करवाने हेतु आवेदन फार्म भरवा सकंेगे। शिल्पियों को चाहिए कि वह शिविर में आते समय पूर्व में ज़ारी शिल्पी परिचय पत्रा, राशन कार्ड, बैंक पासबुक व आधार कार्ड की दो-दो फोटो प्रतियां तथा चार पासपोर्ट साईज़ के फोटोज साथ लाएं। जिन दस्तकारों / शिल्पियों के परिचय पत्रा नहीं बने हैं, उनके भी आवेदन पत्रा शिविर दौरान तैयार किये जाएंगे।
जिला उद्योग अधिकारी (उप केन्द्र ब्यावर) हरिकेश मीना ने यह भी बताया कि शिल्पियों/ दस्तकारों के परिचय पत्रों को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार ने 27 मई 2015 को राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित नॉटिस में आवेदन पत्रा देने की अंतिम तिथि 30 जून 2015 रखी गई है। पूर्व में ज़ारी हस्त शिल्प परिचय पत्रा 31 दिसम्बर 2015 तक ही वैध रहेंगे।

विभागीय समीक्षा बैठक
ब्यावर, 7जून। उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में 8 जून सोमवार को सायं 5 बजे एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गई है। एसडीओ संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर बैठक में आवश्यक रूपसे उपस्थित होने के निर्देश दिये हैंे।

error: Content is protected !!