पालिका और प्रशासन की लापरवाही के कारण अपने अस्तित्व को जूझ रहा हे पवित्र सरोवर
करोड़ो लोगो की आस्था का केंद्र पुष्कर प्रशासन और पालिका की वजह से जंहा एक तरफ अपने अस्तित्व को जूझ रहा हे तो वही दूसरी तरफ कुंडो की सफाई नही होने और पानी की कमी के चलते सेकड़ो मछलियो ने आज दम तोड़ दिया। जिसके चलते स्थानीय पुरोहितो में भारी रोष उत्पन हो रखा हे ।भीषण गर्मी के कारण दिन बे दिन सरोवर का जल स्तर गिरने के बावजूद पालिका और प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस उपाय नही किये तथा घाटो पर प्रतिबन्ध के बावजूद दुकानदार खुलेआम खाध सामग्री बेच रहे हे तो घाटो पर आवारा जानवरो के जमावड़े के चलते गंदगी का आलम हो रखा हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर