सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस 16 जून को

Daahersen smarak 5 aअजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की बैठक आज स्वामी कॉम्पलेक्स में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। 1303 वें सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस पर मुख्य कार्यक्रम 16 जून को हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित स्मारक पर आयोजित किया जायेगा जिसमें देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम के साथ हिंगलाज माता की पूजा अर्चना व 51 हजार रूपये का तृतीय राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सम्मान प्रदान करने के साथ रंगभरो प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया जायेगा।
आगामी 14 जून सांय 5 बजे से स्मारक पर भारतीय इतिहास संकलन समिति की ओर से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अलग अलग साहित्यकार अपने विचार प्रकट करेेगें।
15 जून को प्रभात फैरी के आयोजन के साथ सायंकालीन पूर्व संध्या पर 15 जून 2015 को वाहन रैली सांय 5 बजे से प्रारम्भ की जायेगी। रैली का आयोजन सिन्धी युवा महासमिति के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जायेगा। रैली केसरगंज से प्रारम्भ होकर हेमू कालाणी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवाणी मार्केट, शिवाजी पार्क, क्लार्क टावर, मदार गेट से गांधी बाजार, चूड़ी बाजार से नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल, रामप्रसाद घाट, लवकुश गार्डन होते हुए सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर पहुंचेगी। रैली में महाराजा दाहरसेन का चित्र सजाकर व देशभक्ति गीत चलाये जायेंगे। विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। स्मारक पर समापन के समय दीपदान व महाआरती का आयोजन भी किया गया है।
स्मारक के कार्यक्रमों का हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति की ओर से पूर्ण सहभागिता निभाते हुए भव्य स्वागत भी किया जायेगा। बैठक में समिति के सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(मोहन तुलस्यिाणी)
कार्यक्रम समन्व्यक,
मो. 94131 35031

error: Content is protected !!