हिंगोनिया में लक्ष्मण कुमार एवं हिंगतडा में षक्तिराज रहा टॉपर

मानपुरा में लक्ष्मण का सम्मान करती आदर्ष युवा मंडल टीम
मानपुरा में लक्ष्मण का सम्मान करती आदर्ष युवा मंडल टीम
स्यार। माध्यमिक षिक्षा बोर्ड में हिंगोनिया स्कूल से मानपुरा के लक्ष्मण कुमार दरोगा एवं हिंगतडा स्कूल में गांव के भांजे षक्तिराज मेघवंषी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गांव का अब तक का रिकॉर्ड तोडा़ है। रा.उ.मा.वि. हिंगोनिया से लक्ष्मण कुमार दरोगा मानपुरा ने 76.67 प्रतिषत एवं हिगतडा से षक्तिराज मेघवंषी ने 82.67 प्रतिषत अंक प्राप्त कर अपने गांव का नाम रोषन किया। उल्लेखनीय है कि इन दोनो गांव में इससे पूर्व किसी का इतना अच्छा परिणाम नही रहा है। इमदाद युवा संगठन के सरक्षंक रणजीतसिंह केषवत ने बताया कि ग्राम मानपुरा में आदर्ष युवा मंडल ने लक्ष्मण कुमार का सम्मान किया है। इसी तरह षक्तिराज हिंगतडा को भी इमदाद की तरफ से बधाई दी गई है।
हिंगतडा के टॉपर रहे षक्तिराज मेघवंषी- प्रेस फोटो प्रधान धाकड
हिंगतडा के टॉपर रहे षक्तिराज मेघवंषी- प्रेस फोटो प्रधान धाकड
बताया गया कि षक्तिराज अपने बचपन से ही अपने नाना मोहनलाल मेघवंषी के पास रह रहा है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने षिक्षको के साथ अपने मामा को दिया है। और वह भविष्य मेें बनना चाहता है। इसी तरह मानपुरा के लक्ष्मण कुमार ने भी अपनी सफलता का श्रेय षिक्षको ,माता पिता एवं आदर्ष युवा मंडल को दिया है। लक्ष्मण समाजसेवी षिक्षक बनकर षिक्षा से वंचित बच्चो को अपनी सेवा देना चाहता है। इमदाद युवा संगठन सरक्षंक रणजीतसिंह केषावत ने बधाई एवं षुभकामनाएं व्यक्त की है।

error: Content is protected !!