ब्यावर, 15 जून। राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत-सूरजपुरा में रखे गये प्रकरणों में राजस्व वाद प्रकरण संख्या 19/2014 उनवान श्री भैरूलाल बनाम श्री हरि सिंह व अन्य अन्तर्गत धारा 88 व 188 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत् पक्षकारान को मजमे आम में रूबरू मौतबिरान लोक अदालत शिविर में समझाईश की गई। उपस्थित पक्षकारान ने बाद समझाईश आपस में विचार विमर्श किया तथा वादी ने उक्त वाद आपसी सहमति हो जाने से विड्रो किया ।
लोक अदालत सूरजपुरा दौरान श्रीमती पुष्पा देवी एवं भैरूलाल वगैराह को एसडीएम नमित मेहता के समझाने पर सहमति से हुआ वाद खत्म
ब्यावर, 15 जून। राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार शिविर ग्राम पंचायत-सूरजपुरा में रखे गये प्रकरणों में राजस्व वाद प्रकरण संख्या 08/2015 उनवान श्रीमती पुष्पा देवी बनाम श्री भैरूलालव अन्य अन्तर्गत धारा 188 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत् पक्षकारान को मजमे आम में रूबरू मौतबिरान लोक अदालत शिविर में समझाईश की गई। उपस्थित पक्षकारान ने बाद समझाईश आपस में विचार-विमर्श किया तथा वादिया ने उक्त वाद आपसी सहमति हो जाने से विड्रो किया ।
नमित मेहता (उपखण्ड अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी ब्यावर ) द्वारा प्रकरण में वादिया एवं प्रतिवादीगणों को मज़मेआम लोक अदालत में समझाईश कर वाद विड्रों करते हुए ।