निकाय चुनाव हेतु वार्ड की लाॅटरी 24 जून को

Nagar Nigam election 2015अजमेर, 16 जून। अजमेर जिले के 5 स्थानीय निकाय के चुनाव के संबंध में वार्डों की लाॅटरी आगामी 24 जून को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के अनुसार आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका केकड़ी, विजयनगर एवं सरवाड़ के वार्डों की लाॅटरी आगामी 24 जून को जिला कलेक्ट्रेट सभागार अजमेर में निकाली जाएगी।

error: Content is protected !!