ब्यावर,16 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 16 जून को अजमेर जिले की दूरस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय आसन के अटल सेवा केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता के सान्निध्य में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरार्न्तगत आसन पंचायत क्षेत्रा के वासियों के लम्बित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर राहत प्रदान की गई।
टॉडगढ़ तहसीलदार जीआर बैरवा ने बताया कि नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, ऑफिस कानूनगो पूरण सिंह पंवार व भूअभिलेख निरीक्षक पूरण सिंह चौहान की देखरेख में हलका पटवारी रूपसिंह ,दीनदयाल , व मथुरा प्रसाद यादव सहित अन्य पटवारियों की संयुक्त राजस्व टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लोक अदालत शिविरान्तर्गत 202 नामान्तरणकरण, 148 खाता दुरूस्ती, 2 इन्द्राज़ संबंधी दुरूस्ती प्रकरणों एवं 3 सीमा ज्ञान संबंधी प्रकरण निवारण, 24 राजस्व नकलें ज़ारी करने के अलावा अन्य 45 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
टीलाखेड़ा को नया राजस्व ग्राम बनाने हेतु तैयार किया प्रस्ताव
तहसीलदार जीआर बैरवा के अनुसार आसन राजस्व लोक अदालत शिविर के मौके पर ग्रामीणों के विशेष आग्रह को ध्यान में रखकर राजस्व टीम द्वारा आसन पंचायत के टीला खेड़ा को नया राजस्व ग्राम बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया। धारा-91 के तहत 5 मामलें किये दर्ज़
एसडीओ एवं टॉडगढ़ तहसीलदार के निर्देश पर आसन राजस्व लोक अदालत शिविर दौरान नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार द्वारा 5 मामलें धारा-91 के तहत दर्ज़ किये गए। नायब तहसीलदार ने बताया कि धारा-91 में इन दर्ज़ प्रकरणों में संबंधित अतिक्रमी के खिलाफ शीघ्र ही नॉटिस ज़ारी किये जाकर तत्संबंधित वांछित कार्यवाही शीघ्र अमल में लायी जाएगी।
राजस्व लोक अदालत शिविर दौरान आसन पंचायत की सरपंच श्रीमती सुशीला देवी रावत, समाजसेवी गणपत सिंह व पृथ्वीपाल सिंह तथा अभिभाषक चन्द्रविजय सिंह सहित अन्य जागरूक व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों एवं राजस्व टीम को सकारात्मक सहयोग किया ।
बलाड में लगेगी आज राजस्व लोक अदालत
ब्यावर,16 जून। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती बलाड ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बुधवार 17 जून को बलाड पंचायत क्षेत्रा के वासियों के हितार्थ राजस्व लोक अदालत आयोजित की जारही है। पीठासीन अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता ने उक्त जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बलाड ग्राम पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों को सलाह दी है कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत उनके पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जा रहे राजस्व लोक अदालत आयोजन में शिरकत कर इस घर आई गंगा का फायदा अवश्य उठाएं। –00-
उपखण्ड क्षेत्रा में योग दिवस आयोजन हेतु एसडीओ ने की अधिकारियों की जरूरी बैठक
ब्यावर, 16 जून। 21जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सुव्यवस्थित रूपसे आयोजित करने की दृष्टि से एसडीओ नमित मेहता द्वारा मंगलवार सायं काल उपखण्ड कार्यालय में अत्यावश्यक बैठक रखकर आयुर्वेद विभाग के श्रीचांदमल मोदी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी, ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर, नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, जवाजा के एडीशनल बीईईओ पूनम चन्द वर्मा व बीडीओ प्रतिनिधि मूलचन्द अग्रवाल तथा पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के महत्वपूर्ण चर्चा की तथा योग दिवस आयोजन को सफल बनाने हेतु वांछित तैयारियां व अन्य इंतजामात के बारे में सार्थक विचार-विमर्श किया।
बैठक के बाद एसडीओ नमित मेहता ने नगर परिषद आयुक्त व तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के संग योग दिवस आयोजन सुभाष उद्यान व सम्बद्ध स्थलों का जायज़ा लिया तथा तत्संबंधित समुचित दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रदान किये ताकि योग दिवस सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने की दृष्टि से यहां से शुभ संकेत इस क्षेत्रा से अन्य क्षेत्रा के नागरिकों के लिए शुभ-संकेत पहुंचाया जा सकें।
योग दिवस को लेकर उपखण्ड कार्यालय में आज 17 जून को होगी शहरी क्षेत्रा के संस्था प्रधानों की सांयकाल आवश्यक बैठक
ब्यावर, 16 जून। आगामी 21जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में जरूरी विचार-विमर्श हेतु उपखण्ड कार्यालय परिसर में सायं साढे़ 5 बजे आवश्यक बैठक एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में आहूत की गई है।
अतिरिक्त बीईईओ जवाजा पूनम चन्द वर्मा ने बताया कि इस बैठक में ब्यावर शहरी क्षेत्रान्तर्गत संचालित राजकीय,निजी एवं गैर राजकीय शैक्षिक संस्थान: प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर , माध्यमिक स्तर एवं उच्च माध्यमिक स्तर के ब्यावर शहरी क्षेत्रा के समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान स्वयं आवश्यक रूपसे उपस्थित होंगे। बैठक में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ब्यावर में होने वाले आयोजित किये जाने के कार्यक्रमों के बारे में संस्थाप्रधानों की भूमिका, दायित्व निर्वहन आदि के बारे में एसडीओ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जाएंगे।
तीन ग्रामों में रिसीवरी भूमि की नीलामी कराने बाबत् तहसीलदार ने दिये गिरदावर व हलका पटवारी को निर्देश
ब्यावर, 16 जून। ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने ब्यावर तहसील के ग्राम गोपालपुरा तहसील ब्यावर के खसरा नं. 364 से 369, 375, 376 एवं ग्राम रहमान खेड़ा के खसरा नं. 149/1, 155/1, 156/1, 157/1 एवं 150 से संबंधित (कुल रकबा 38 बीघा 10 बिस्वा 10 बिस्वांशी) भूमि जो तहसीलदार ब्यावर की रिसीवरी में ह,ै की आगामी 30 अप्रैल 2016 तक के लिए काश्त फसल-दर-फसल की दृष्टि से 23 जून को मौके पर नीलामी कार्यवाही नियमानुसार अंज़ाम देने बाबत् ब्यावरखास के भू अभिलेख निरीक्षक एवं हलका पटवारी जरूरी निर्देश दिये हैं। जिसकी प्रति सरपंच ब्यावरखास व एसडीओ मसूदा को भी दी गई है।
तहसीलदार ने बताया कि इसी तरह ग्राम बलाड के खसरा नं. 1984 से 1986, 1997, 1999, 2022, 2025, 2033, 2036, 2068, 2083, 2084, 2086 व 2087 की तहसीलदार ब्यावर की रिसीवरी में आरही भूमि की नीलामी कार्यवाही (एक वर्ष की अवधि) हेतु मौके पर ही 25 जून को नियमानुसार किये जाने बाबत् भूअभिलेख निरीक्षक नयानगर एवं हलका पटवारी को निर्देशित किया गया है। इसके बारे में सरपंच बलाड को भी सूचित किया है।