धार्मिक रंग में रंगी तीर्थनगरी कस्बे में निकली भव्य कलश यात्रा

IMG-20150617-WA0449IMG-20150617-WA0448तीर्थ नगरी पुष्कर में आज अधिक मास शुरू होते ही श्रदालुओ की भीड़ उमड़ने लग गई हे तो वही दूसरी तरफ कलश यात्रा के साथ आज से जगह जगह भागवत कथा शुरू हो जायेगी । गौत्तम आश्रम में शुरू होने वाली भागवत कथा से पूर्व सेकड़ो महिलाओ ने वराह घाट से कलस यात्रा में शमिल हुई महिलाये कलश यात्रा में नाचती हुई चल रही थी इसके अलावा नए पुलिस थाने के सामने स्थित श्याम वाटिका में भी भागवत कथा शुरू होगी ।गऊ घाट से सेकड़ो महिला कलश यात्रा में शामिल हुई ।इसके अलावा पारीक भवन और माहेश्वरी धर्मशाला में भी भागवत कथा आज से शुरू होगी कथा 17 जून से 23 जून तक चलेगी।
अनिल पाराशर

error: Content is protected !!