आईपीएस विपीन पान्डे की मेहनत रंग लाई

vipin pandayदिनांक 5 April 2o11 को डा.शैलेन्द्र भारद्वाज के घर आना सागर लिंक रोड अजमेर में रात में डकैती पडी रात्रि में ५ लोग उनके मकान में घुस गए औऱ उन्हें दबोच लिया जो हथियारों से लैस थे,उनके घर से जेवर नकदी चार मोबाइल फोन आदि लूट कर ले गए,घटना बहुत सनसनीखेज थी औऱ उसी रात एक औऱ बहुत बडी वारदात हो गई डकैती के बाद मुलजिम फरार सारे शहर में पुलिस के खिलाफ वातावरण ,ऐसे में SP के पद पर तैनात श्री पान्डे ने अदम्य साहस औऱ अपनी योग्यता से सब को कायल कर दिया इन घटनाओं को एक चैलेंज के रूप में लिया औऱ रणनीति बनाई डकैती के मुलजिमों को वेस्ट बंगाल से गिरफ्तार किया जो बंगलादेशी थे औऱ कुछ मुलजिम गाजियाबाद के निवासी थे।बडे योजनाबद्ध तरीके से खुद सारी तफ्तीश को अपने मार्ग दर्शन में एक टीम वर्क के साथ अन्जाम दिया उसकी का नतीजा रहा मुलजिमान पकडे गये औऱ कल उन्हें माननीय न्यायालय से 10 साल की सजा हो गई ।श्री पान्डे बहुत ही योग्य औऱ क्राईम के मामले बहुत ही अनुभवी अधिकारी है औऱ मातहतो से उन्हें काम लेना आता है ,वो बहुत ही ठन्डे दिमाग से औऱ योजना बद्ध तरीके से रणनीति बना कर अपनी कार्यवाही को अंजाम देते ,ऐसे अधिकारी अब बा मुश्किल तमाम ही पुलिस में आ रहे है आजकल तो शो बोऐज,साइको फेनस,मनीबेगस,ही आ रहे है कृपया अन्यथा ना लें।में श्री पान्डे के उज्जवल भविष्य की औऱ दीर्ध आयु की कामना भगवान से करता हूँ और उनके अनुभव का लाभ राजस्थान पुलिस को मिलता रहे ऐसी प्रार्थना परम परमेश्वर से करता हूँ
राजेश टंडन अजमेर

1 thought on “आईपीएस विपीन पान्डे की मेहनत रंग लाई”

Comments are closed.

error: Content is protected !!