अरांई पंचायत समिति में निविदा को लेकर उपजा विवाद

ठेकेदारों में गहरा रोष, कलक्टर को भेजा ज्ञापन
सात करोड़ पैंतीस लाख के होने हैं टेण्डर

रोष जताते हुए ठेकेदार।
रोष जताते हुए ठेकेदार।
-मनोज सारस्वत- अरांई 17 जून। अरांई पंचायत समिति में महात्मा गांधी नरेगा के तहत सात करोड पैतीस लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो के लिए बुधवार को निकाली गई निविदा के दोरान विवाद उत्पन्न हो गया। बुधवार को कटसुरा ग्राम पंचायत में 99 प्रतिशत निविदाओं को अज्ञात नियमों का हवाला देते हुए निरिस्त कर दिया गया जिससे ठेकेदारों में रोष व्याप्त हो गया। ठेकेदारों जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेज कर मामले की जांच कराने की मांग की है। मैं.जय मां धनोप, मैं. बालाजी कंस्ट्रक्सन, दीक्षा कन्ट्रक्सन सहित बीस ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंप कर बताया कि पंचायत समिति द्वारा एवं ग्राम पंचायतों द्वारा 11 जून को निविदा जारी कर ठेकेदारों से फार्म मांगे गश्े थे जिसमें तकनिकी, वितिय बिड़ सहित पांच दस्तावेजो को भर कर कार्यालय में जमा कराना बताया गया था। सभी ठेकेदारों ने उक्त निविदा को पंचायत समिति की राजकीय वैबसाईट से डाऊनलोड कर निविदा फार्म तैयार कर संबधित ग्राम पंचायतों में सशुल्क नियत समय पर जमा करा दिया। बुधवार को जब निविदाएं खुली गई तक कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति अरांई, महालेखा, २०१५,१६,२७६,१५.०६.२०१५ के अज्ञात आदेश के तहत 99 प्रतिशत निविदाओं को निरस्त कर दिया गया। ग्राम पंचायत में सिर्फ राजनेतिक वर्चस्व वाले दो व्यक्तियों के फार्म को सही बता कर शेष निविादों को निरस्त कर दिया गया। ठेकेदारों में जब उक्त ओदश की प्रति ग्राम पंचायत मुख्यलय एवं समिति की सरकारी वैबसाईट पर नहीं होने एवं अचानक नवीन आदेश के हवाले से निविदाओं को निरस्त करने पर हंगामा खडा कर दिया। ठेकेदारों ने कटसूरा सरपंच भागचन्द एवं ग्राम सेवक के खिलाफ जम कर नारे बाजी करी। इस संबध में कटसूरा सरपंच ने बताया कि नवीन आदेश की कोई प्रति कटसूरा ग्राम पंचायत को नहीं दी गई है। पंचायत समिति की कमठी द्वारा निविदाओं को निरस्त किया गया है।

भाजपाइयों ने जताया विरोध
भारतीय जनता पार्टी के मण्डल कार्यकताओं शैतान चौधरी, नाथू नुवाद, पूर्व सरपंच कल्याण जांगिड, गोपाल चौधरी, महावीर चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी को मामले की जानकारी देकर टेण्डर निरस्त कराने की मांग की।
इस बारे में विकास अधिकारी सीमा कौशल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर नहीं हो पाया।

error: Content is protected !!