स्वच्छ-सुन्दर गांव बनाने के लिए किया प्रेरित

Tantoti 1

प्रषिक्षण में जानकारी प्रदान करते संदर्भ व्यक्ति
प्रषिक्षण में जानकारी प्रदान करते संदर्भ व्यक्ति
जोताया। समीपस्थ ग्राम टांटोटी अटल सेवा केन्द्र पर दिषा आर. सी. डी. एस. एस. एस. अजमेंर द्वारा संचालित आरोग्य प्लस परियोजना के सौजन्य से ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता जल एवं पोषण समितियों का दो दिवसीय फॉलोअप प्रषिक्षण आयोजित हुआ जिसमें समितियों को अपने गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। ब्लॉक कॉर्डिनंेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि प्रषिक्षण में सी.एच.सी. टांटोटी के 9 गांवो की समितियों से ए.एन.एम.,आंगनबाडी कार्यकर्ता,आषा सहयोगिनी,ग्राम साथिन, जनप्रतिनिधि एवं अन्य सदस्यों सहित 29 महिला एवं 11 पुरूष सहित 40 लोगो ने भागीदारी निभायी। प्रषिक्षण का मकसद समितियों की अव्यवस्थित बैठके एवं कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए उक्त प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान संभागियों को समितियों के लक्ष्य,कार्यप्रणाली,अनटाइड फण्ड का सदुपयोग,महिला एवं षिषु स्वास्थ्य, टीकाकरण दिवस को प्रभावी बनाने के तरीके, जेडंर संवेदनषीलता, स्वास्थ्य के घटक, आंगनबाडी केन्द्र की सेवाओ से जुड़ाव बढाना, ग्रामीणो से संवाद,षौचालय निर्माण एवं स्वस्थ एवं खुषहाल गांव बनाने आदि मुद्दो समझ मजबुत करने का प्रयास किया गया। प्रषिक्षण में रणजीतसिंह,देवेन्द्र षर्मा के अलावा सुपरवाइजर महेन्द्र एवं महिला पर्यवेक्षक मधु परिहार ने भी संदर्भ प्रदान किया। इस दौरान एएनएम कंचन बैरवा,आषा सहयोगिनी रेखा रावत, भंवरी देवी एवं ललिता कंवर आदि ने भी अपने विचार रखे। प्रषिक्षण के अंत में सभी को कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं आदर्ष गांव बनाने की षपथ दिलवायी गयी।

error: Content is protected !!