अजमेर, 20 जून। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज शाम सर्किट हाउस में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने सभी शहरवासियों से योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने कल 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से छपवाए गए पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यह कार्यक्रम आमजन को स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही नागरिक इस आयोजन से योग के महत्व के प्रति और अधिक आकर्षित होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी डाॅ. मोक्षराज सहित आर्य समाज एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
